इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद, न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका स्टार खिलाड़ी पसलियों में दर्द के चलते हुआ दूसरे टेस्ट से बाहर 1

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. माउंट ओवल में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने तीनों क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पारी व 64 रन से जीत दर्ज कर ली है. लेकिन इस मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इंजरी से जूंझ रहे हैं और अब क्रिकेट न्यूजीलैंड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वह दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे.

दर्द के चलते बीच में ही छोड़ा था मैदान

ट्रेंट बोल्ट

पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मैच के दौरान पांचवें दिन पसलियों में दर्द के चलते मैदान से बाहर चले गए थे.

Advertisment
Advertisment

हालांकि टीम की तरफ से उस वक्त कहा गया था कि बोल्ट ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. लेकिन बोल्ट ब्रेक के बाद भी मैदान पर नहीं लौटे. इसके बाद मुंगानुई और टीम ने ट्विटर पर कहा कि वह मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और मंगलवार को एमआरआई स्कैन होगा.

दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद, न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका स्टार खिलाड़ी पसलियों में दर्द के चलते हुआ दूसरे टेस्ट से बाहर 2

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की पसलियों के दर्द से जूंझ रहे हैं. सोमवार सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सूचित कर दिया है कि ट्रेंट बोल्ट को उनकी पसलियों में दर्द के चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. आपको बता दें, ट्रेंट बोल्ट किवी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

न्यूजीलैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद, न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका स्टार खिलाड़ी पसलियों में दर्द के चलते हुआ दूसरे टेस्ट से बाहर 3

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. पांचवे दिन तक चले इस मैच में न्यूजीलैंड ने पारी व 64 रन से जीत दर्ज की. असल में पहली पारी मे बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 353 रन बनाए.

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बीजे वॉटलिंग 205 और मिचेल सैंटनर की 126 रनों की मदद से 615 रन बना डाले. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 197 रन पर ही ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच 29 नवंबर को हेमिल्टन में खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment