ENG vs IND: वीरेंद्र सहवाग की 3 मैचो बाद भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम किस अंतर से जीतेगी टेस्ट सीरीज 1
Mumbai: Cricketer Virendra Sehwag during a promotional event in Mumbai on Friday. PTI Photo by Shashank Parade(PTI5_12_2017_000101B)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर इंडिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमे वीरेंद्र सहवाग ने कई रोचक बाते कही है.

भारत 3-2 से जीत सकता है सीरीज 

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND: वीरेंद्र सहवाग की 3 मैचो बाद भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम किस अंतर से जीतेगी टेस्ट सीरीज 2

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मैं जनता हूं, कि शुरूआती दो टेस्ट मैच हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हमने दो बार वापसी की है और सीरीज का तीसरा और चौथा टेस्ट मैच जीता है. वेंकटराघवन और सुनील गावस्कर की कप्तानी में हम ऐसा कर चुके है. हालाँकि, हम पांचवा टेस्ट नहीं जीत पाये.

शुरूआती दो टेस्ट मैच हारने के बाद डॉन ब्रैडमैन की टीम ने 1936 में इंग्लैंड को हराया था. अब कोहली की टीम के पास भी यह मौका है. हालाँकि, मुझे लगता है, कि यह भारतीय टीम के लिए कठिन जरुर होगा. लेकिन यह मुमकिन है नामुमकिन नहीं. शायद भारत अपने घर में खेल रहा होता, तो इसके चांस बहुत ज्यादा होते, क्योंकि भारत को यहां की परिस्थियों का अंदाजा बखूबी है. विराट यह कर सकते है. जो वेंकटराघवन और सुनील गावस्कर नहीं कर पाये थे. विराट के पास ऐसी टीम है. जो यह कारनामा कर सकती है.

मुझे लगता है, इसके लिए भारत को किस्मत भी चाहिए होगी और अब आने वाला वक्त ही इस बात को बता पायेगा. वैसे मैंने जब सीरीज शुरू होने से पहले सौरव गांगुली के साथ शो किया था, तो तब मैंने यह प्रिडिक्ट किया था, कि भारत 3-2 से सीरीज जीतेगी और अभी इसके चांस बने हुए है.

Advertisment
Advertisment

मुझे लगता है, कि अब इंग्लैंड की टीम भारत को ज्याद हेल्पफुल विकेट नहीं देगी, लेकिन अगर भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को मैच कर लेगी, तो जरुर भारतीय टीम के पास मैच जीतने के चांस होंगे.”

कोहली पर पूरे देश को भरोसा 

ENG vs IND: वीरेंद्र सहवाग की 3 मैचो बाद भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम किस अंतर से जीतेगी टेस्ट सीरीज 3

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, “विराट कोहली जिस प्रकार के खिलाड़ी है. उससे पूरे देश को उन पर भरोसा है. हम पहले भी कह रहे थे. अगर भारतीय टीम को यह सीरीज जीतनी है, तो विराट कोहली को अच्छा करना होगा. उन्होंने जिस तरह पिछले मैच में 103 और 97 रन की पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है. वह बहुत शानदार खिलाड़ी है.”

भारत को खल सकती है अश्विन की कमी 

ENG vs IND: वीरेंद्र सहवाग की 3 मैचो बाद भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम किस अंतर से जीतेगी टेस्ट सीरीज 4

वीरेंद्र सहवाग ने आगे अश्विन की चोट को लेकर कहा, “अश्विन की चोट भारत के लिए चिंता का विषय जरुर है, क्योंकि अश्विन भारत के अनुभवी खिलाड़ी है और वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा योगदान देते है. बल्ले से वह चार शतक लगा चुके है, इसलिए उनकी कमी भारत को खल सकती है, लेकिन मुझे उम्मीद है, कि अगर उनकी जगह जडेजा खेलेंगे, तो वह भी टीम के लिए प्रदर्शन कर सकते है उनका रिकॉर्ड भी भारत के लिए अच्छा है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul