अब चयनकर्ता और कप्तान नहीं बल्कि भारतीय प्रशंसक करेंगे टीम का चयन, कप्तान को माननी होगी बात 1

कल्पना करो कि आप अपनी खुद की टीम चुने और उस दोनों ही टीमों के कप्तानों को चुने जो आपके सामने लाइव मैच में खेलने के लिए आ जाए तो कैसा रहेगा। वैसे आपको ये जरूर हैरानी भरा लग रहा है, लेकिन ये सच होने जा रहा है जो मैच कि हर गेंद के साथ एक लाइव एप के रूप में सामने आने वाला है।

लाइव एप की एन्ट्री, आप चुन सकते हैं अपनी पसंद टीम और कप्तान

जी हां… 1 सितंबर को पूरी दुनिया में ऐसे ही एप की एन्ट्री होने वाली है, जिसमें आप अपनी पसंद के खिलाड़ी चुनने के साथ ही कप्तानों को भी चुन सकते हैं जो आपके सामने लाइव मैच के लिए इस एप के जरिए  उपलब्ध रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

अब चयनकर्ता और कप्तान नहीं बल्कि भारतीय प्रशंसक करेंगे टीम का चयन, कप्तान को माननी होगी बात 2

बुधवार को द सेलेक्शन एप की लॉचिंग की गई। इस एप की लॉचिंग ब्रांड एंबेसेडर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया।

एप की एन्ट्री पर किरोन पोलार्ड इलेवन वर्सेज ड्वेन ब्रावो इलेवन के बीच होगा मैच

अगले महीनें से शुरू होने जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग के बिल्कुल पहले 1 सितंबर को इस एप की शुरुआत करने के मौके पर पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के दो सुपर स्टार किरोन पोलार्ड इलेवन और ड्वेन ब्रावो इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा। जो क्रिकेट इतिहास में अपनी तरह की पहली शुरुआत है जिससे नया अध्याय लिखा जाएगा।

अब चयनकर्ता और कप्तान नहीं बल्कि भारतीय प्रशंसक करेंगे टीम का चयन, कप्तान को माननी होगी बात 3

Advertisment
Advertisment

इसमें सबसे खास बात ये रहेगी कि दोनों ही टीमों में 15-15 खिलाड़ी होंगे जिसकी प्लेइंग इलेवन का चयन फैंस के द्वारा सेलेक्शन एप से किया जाएगा। जो बड़ा ही मजेदार होने वाला है। जिसे FDS फैन डिसीजन सिस्टम कहा गया है।

एप के अनावरण पर वीरेन्द्र सहवाग ने कही बड़ी बात

इस एप की लॉचिंग के मौके पर  खैतान होल्डिंग ग्रुप के चैयरमैन नलिन खैतान ने कहा कि

हम अपनी पसंदीदा टीमों के बारे में इतना भावुक हैं कि कई बार लिए गए फैसलों से निराश हो जाते हैं ये एप न केवल फैंस को  अपनी टीम बनाने की शक्ति देता है, बल्कि उनके लिए गए फैसले भी लेता है। क्योंकि ये अब फैंटेसी क्रिकेट नहीं लेकिन वास्तविकता है।

अब चयनकर्ता और कप्तान नहीं बल्कि भारतीय प्रशंसक करेंगे टीम का चयन, कप्तान को माननी होगी बात 4

वहीं इस मौके पर वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि

“ये अनोखा एप है। फैंस को लगता है कि जब क्रिकेट की बात आता ही तो उनसे ज्ञानी कोई नहीं होता है। उस थ्योरी को टेस्ट में डालने का समय आ गया है। चयनकर्ता एप खेल को जीवंत और रोमांचक बनाने में भी मदद कर सकता है। ये निश्चित रूप से क्रिकेट देखना और फैंस के समर्थन को अगले स्तर तक ले जाएगा। दूसरे खेलों के लिए सीखने के लिए बेंचमार्क स्थापित करेगा।”