INDvBAN: दिल्ली में मैच नहीं करवाने के लिए पर्यावरणविदों ने सौरव गांगुली को लिखा पत्र 1

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 नवंबर को खेला जायेगा। तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। पिछले महीने ही फ़िरोज़ शाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अभी तक कोई टी-20 मुकाबला नहीं जीता है।

पर्यावरणविदों ने लिखा पत्र

बीसीसीआई

दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच को लेकर पर्यावरणविदों ने भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मैच को दिल्ली के कहीं और शिफ्ट करवाने की मांग की है।

Advertisment
Advertisment

दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो चुकी है और मैच के होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हवा में प्रदूषण की वजह से मैच देखने के लिए मैदान में आये दर्शकों के साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी खतरा को सकता हुई।

‘केयर फॉर एयर’ की ज्योति पांडे और ‘माय राइट टू ब्रीथ’ की रवीना राज कोहली ने पत्र में लिखा। इसमें उन्होंने लिखा है, “दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि यह मैच दिल्ली के बाहर कराया जाए। दिल्ली की जहरीली हवा में तीन-चार घंटे खेलने से हमारी टीम की सेहत पर असर पड़ सकता है।”

श्रीलंका मैच में हुआ था विवाद

श्रीलंका क्रिकेट टीम

भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में 2 से 6 दिसंबर तक दिल्ली में टेस्ट मैच खेला था। उस साल दिवाली 19 अक्टूबर को हुई थी लेकिन इसका असर दिसंबर तक था। इस मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान पर उतरे थे और मैच को कई बार रोकना पड़ा था।

उनके तेज गेंदबाज सुलंगा लकमल और लिहरू गामागे को मैच के दौरान उल्टी भी हुई थी। इस घटना के बाद बीसीसीआई को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच को लेकर सभी उम्मीद जता रहे हैं कि कोई परेशानी नहीं होगी। हालाँकि, इस मैच में खलल पड़ी तो बीसीसीआई की छवि और बिगड़ सकती है।