WORLD CUP 2019: ENG vs WI: इन खिलाड़ियों को दिया इयोन मॉर्गन ने जीत का श्रेय, जेसन रॉय की इंजरी पर भी दिया बड़ा बयान 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम का आमना सामना हुआ. टूर्नामेंट का यह 19वां मुकाबला साउथैम्पटन के मैदान पर खेला गया और इंग्लैंड की टीम ने यह मैच पूरे 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया. वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत रही.

जीत के बाद कप्तान मॉर्गन हुए खुश 

WORLD CUP 2019: ENG vs WI: इन खिलाड़ियों को दिया इयोन मॉर्गन ने जीत का श्रेय, जेसन रॉय की इंजरी पर भी दिया बड़ा बयान 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इंग्लैंड की एकतरफा जीत के बाद टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन काफी खुश नजर आए. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन सेरेमनी में मॉर्गन ने जमकर अपने खिलाड़ियों की तारीफ की. इयोन मॉर्गन ने कहा, ”आज हमारी टीम ने वाकई में अच्छा खेल दिखाया. आज के मैच को हमारे गेंदबाजो ने बनाया और लगातार विकेट निकाले. पूरे मैच को देखा जाए तो हमारी टीम आज बेहतरीन रही. जो रूट हमारी टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं और आज भी उन्होंने अद्दभुत खेल दिखाया.”

मैच में तीन विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की भी इयोन मॉर्गन तारीफ करते नजर आए. मॉर्गन ने कहा, ”टीम में आर्चर जैसे गेंदबाज का होना किसी भी कप्तान के लिए बड़ी बात हैं. वह किसी परिस्तिथि में घबराते नहीं हैं.”

जेसन रॉय और खुद की चोट पर दी अपडेट 

WORLD CUP 2019: ENG vs WI: इन खिलाड़ियों को दिया इयोन मॉर्गन ने जीत का श्रेय, जेसन रॉय की इंजरी पर भी दिया बड़ा बयान 3

मैच के दौरान जेसन रॉय और कप्तान इयोन मॉर्गन चोटिल हो गये थे और दोनों को बीच में मैदान भी छोड़ना पड़ा. जेसन रॉय की मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जबकि मॉर्गन को भी बैक में दर्द से परेशान देखा गया था. रॉय और अपनी चोट के बारे में बात करते हुए मॉर्गन ने कहा, ”आज मुझे बैक में तकलीफ थी और रॉय को भी मांसपेशियों में खिंचाव आया था. बीते समय में भी बैक के दर्द से परेशान रहा हूँ और जेसन रॉय के बारे में हम अगले 24 से 48 घंटों के भीतर कोई निर्णय लेगे. हमारी टीम के कई खिलाड़ी पिछले दिनों में चोटिल हुए हैं. मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे सब सही रहेगा.”

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम का अलग मैच अब 18 जून को खेला जाएगा और इस मैच के बारे में बात करते हुए इयोन मॉर्गन ने कहा, ”हाल फ़िलहाल के समय में अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार हम उनको हलके में नहीं लेगे.”

ऐसी रही थी मैच की सूरत 

WORLD CUP 2019: ENG vs WI: इन खिलाड़ियों को दिया इयोन मॉर्गन ने जीत का श्रेय, जेसन रॉय की इंजरी पर भी दिया बड़ा बयान 4

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिर्फ 212 रन बनाए और ऑल आउट हो गयी. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन 63 के बल्ले से निकले. वही इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर तीन तीन विकेट लेने में सफल रहे.

इंग्लैंड के सामने बहुत आसान सा 213 रनों का लक्ष्य था और टीम ने भी यह लक्ष्य 101 गेंद शेष रहते पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया. इंग्लैंड की जीत में जो रूट ने नाबाद 100 रनों की बेमिसाल पारी खेली और उनको अंत में मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार भी मिला.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.