CWC 2019, FINAL: जीत के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने न्यूजीलैंड टीम की ऐसे की तारीफ 1

आईसीसी विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 50 ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। सुपर ओवर में भी मुकाबला बराबर रहा और ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया।

विकेट पर रन बनाना मुश्किल

CWC 2019, FINAL: जीत के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने न्यूजीलैंड टीम की ऐसे की तारीफ 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने भले ही फाइनल मुकाबला जीता लेकिन मैच अंत तक रोमांचक बना रहा। उन्हें सिर्फ ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने न्यूजीलैंड की टीम और उनके कप्तान की तारीफ की तथा यह भी बताया कि पिच काफी मुश्किल थी। उन्होंने कहा

“मैं केन और उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं। वे जिस उदाहरण का नेतृत्व करते हैं, वह उनके और उनकी टीम के लिए बेहद सराहनीय है। यह एक कठिन विकेट था जहां सभी को स्कोर करना मुश्किल लगता था। बटलर और स्टोक्स ने एक साथ साझेदारी की, और मुझे लगा कि यह हमें गहराई तक ले जायेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया। यह चार साल की जर्नी रही है – और हमें इस तरह विकेटों पर खेलना कठिन लगता है।”

पूरे टीम को श्रेय

CWC 2019, FINAL: जीत के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने न्यूजीलैंड टीम की ऐसे की तारीफ 3

इंग्लैंड के कप्तान ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। इसके साथ ही उन्होंने सपोर्ट स्टाफ का भी इसमें अहम योगदान माना। टीम में जगह नहीं मिलने वाले डेविड विली और सैम बिलिंग्स को भी उन्होंने नाम लिया। इयोन मॉर्गन ने कहा

“मुझे प्लंकेट द्वारा शांत किया जा रहा था, जो एक अच्छा संकेत नहीं है। सपोर्ट स्टाफ में से कुछ न केवल हमारी टीम में सर्वश्रेष्ठ, बल्कि दुनिया में, उन्होंने काफी मदद की। सुपर ओवर के लिए गये दोनों को पूरा श्रेय, यह देखते हुए कि वे हाल ही में वहां थे। आर्चर हर बार जब भी वह वहां से बाहर जाता है, सुधार करता है। चेंज रूम में सभी बेहतरीन थे। टीम में जगह नहीं बना पाने वाले विली और बिलिंग्स का भी नाम लेना चाहूँगा।”