VIDEO: बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करते स्पॉट हुए एश्टन एगर

टी 20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड शुरू से ही स्कोर नहीं बना सका, लेकिन डेविड मलान ने शतक बनाया और 287 रन बनाए। इस मैच में न केवल गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया बल्कि क्षेत्ररक्षकों ने भी मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा।

एश्टन एगर की शानदार फील्डिंग, देखें वीडियो

पूरे मैच में एश्टन एगर हावी रहे। उन्हें बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करते हुए  देखा गया। उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हवा में छलांग लगाकर और छक्का रोककर सभी को हैरान कर दिया।

Advertisment
Advertisment

मैच के 45वें ओवर में पैट कमिंस की शॉट बॉल पर डेविड मलान ने कमाल का पुल शॉट खेला। गेंद लगभग बाउंड्री के पार चली गई थी लेकिन एश्टन एगर ने लंबी छलांग लगाई और गेंद को बाउंड्री के अंदर फ्लिक कर दिया। आगर के शानदार प्रयास ने ऑस्ट्रेलिया के पांच अहम रन बचा लिए।

इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने जड़ा शानदार शतक

VIDEO: छक्का बचाने के लिए 5 सेकेंड तक हवा में तैर गया ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बल्लेबाज को भी नहीं हुआ अपनी आँखों पर यकीन 1

इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने शानदार शतक जड़ा। यह उनका दूसरा वनडे शतक था। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

मलान के शतक से इंग्लैंड की टीम 287 रन ही बना सकी। इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने महज 118 रन देकर इंग्लैंड के पांच विकेट झटके। डेविड मलान के बिना, डेविड विली ने 40 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 29 रनों का अहम योगदान दिया।