काबुल क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाके के बाद भी ये भारतीय कोच देगा अपनी पूरी सेवाएं 1
Afghan security personnel stand guard after a suicide bomb attack near the Alokozay Kabul International Cricket Ground in Kabul on September 13, 2017. A suicide bomber blew himself up near a cricket stadium in the Afghan capital Kabul on Wednesday, killing three people including a policeman and wounding five others, police said. / AFP PHOTO / WAKIL KOHSAR (Photo credit should read WAKIL KOHSAR/AFP/Getty Images)

हाल के ही दिनों में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाके ने अफगानिस्तान को हिला के रख दिया है। अफगानिस्तान में हुए इस बम धमाके के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेटरों और दर्शकों में थोड़ा सा डर सा फैल गया है। अफगानिस्तान में शापानेजा क्रिकेट लीग होने वाली है इस लीग में भार लेने वाले क्रिकेटरों को भी क्रिकेट स्टेडियम के बिल्कुल पास में बम धमाका होने से खौफ है।

काबुल क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाके के बाद भी ये भारतीय कोच देगा अपनी पूरी सेवाएं 2

Advertisment
Advertisment

विस्फोट के बाद भी भारत के उमेश पटवाल अफगानिस्तान में टूर्नामेंट में रहेंगे आखिर तक

काबुल में क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाका होने से जहां शापानेजा क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले क्रिकेटर तो डरे हुए हैं लेकिन उन्ही में से इसमें भाग लेने वाली टीमों को के कोच भारत के उमेश पटवाल और इंग्लैंड के एडम होलियोक ने इस टूर्नामेंट के अंत तक अपनी कोचिंग की जॉब को जारी रखने का विकल्प चुना है। भारत के उमेश पटवाल इस टूर्नामेंट की टीम बैंड ए ड्रेगन की टीम का साथ जुड़े हैं।

काबुल क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाके के बाद भी ये भारतीय कोच देगा अपनी पूरी सेवाएं 3

दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने विस्फोट के तुरंत बाद वापस लिया अपना नाम

Advertisment
Advertisment

जहां उमेश पटवाल और एडम होलियोक ने तो इस बम विस्फोट के बाद भी इस टूर्नामेंट में बने रहने की बात कही हैं वहीं इस टूर्नामेंट में एक टीम के साथ जुड़े दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्षल गिब्स ने अपनी सुरक्षा को प्रथमिकता देते हुए इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया है।

काबुल क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाके के बाद भी ये भारतीय कोच देगा अपनी पूरी सेवाएं 4

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

इस बम धमाके को लेकर उमेश पटवाल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि

“ये आतंकवादी हमला था जो दुनिया में किसी भी जगह पर हो सकता है। ऐसा मानकर डिन जोंस कमेंट्री के लिए और गस लॉगी ने वापस आने का फैसला किया है। क्रिकेट एक छोटा सा समुदाय की तरह है और हमें अफगानिस्तान क्रिकेट की मदद करनी चाहिए। विस्फोट के बाद सुबह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हम सभी को नाश्ते पर बुलाया और खुद इस सुरक्षा के बारे में बतायाछ उनकी सुरक्षा को लेकर सभी लोगों को अाश्वासन भी दिया।”

काबुल क्रिकेट स्टेडियम के पास बम धमाके के बाद भी ये भारतीय कोच देगा अपनी पूरी सेवाएं 5