सौरव गांगुली ने कहा कप्तानी से घबराते है धोनी, कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी है कप्तानी के काबिल 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चर्चाओं में चल रहे हैं. वह आए दिन नए खुलासे कर रहे हैं. इस समय गांगुली उनकी किताब ‘अ सेंचुरी इस नॉट एनफ’ के चलते चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी इस किताब में खुद से जुड़े पुराने कई राजों का वर्णन किया है.

सौरव गांगुली ने कहा कप्तानी से घबराते है धोनी, कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी है कप्तानी के काबिल 2

Advertisment
Advertisment

जो बात वह डायरेक्ट नहीं बोल सकते ऐसी कई बाते उन्होंने अपनी किताब के सहारे दुनिया तक पहुँचाने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर टिप्पणी भी की है.

कोलकाता में किताब की लांच सेरीमनी के अवसर पर गांगुली ने भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह के बारे में कुछ बाते कहीं.

हरभजन ने की जीत हासिल करने में मदद 

सौरव गांगुली ने कहा कप्तानी से घबराते है धोनी, कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी है कप्तानी के काबिल 3

Advertisment
Advertisment

गांगुली ने हरबजन के लिए कहा,कि

‘इडेन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हरभजन ने पहली परी में एक हैट्रिक के साथ सात विकेट और दुसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को एक चमत्कारी जीत हासिल करवाने में मदद की थी.’

हर भारतीय खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी

सौरव गांगुली ने कहा कप्तानी से घबराते है धोनी, कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी है कप्तानी के काबिल 4

साथ ही गांगुली ने कहा कि 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी सीरीज या 2004 में पकिस्तान दौरे के लिए कोई भी किताब नहीं लिखी जाएगी. इसी के साथ खिलाड़ियों कि तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा कि सभी खिलाड़ियों में कप्तानी करने की काबीलियत है. टीम का हर कप्तान घबराता जरूर हैं पर दिखाता नहीं है.

कप्तानी से घबराते हैं धोनी 

सौरव गांगुली ने कहा कप्तानी से घबराते है धोनी, कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी है कप्तानी के काबिल 5

साथ ही गंगुली ने कहा कि

‘सभी में टीम को लीड करने की क्षमता है. मेरे पास टीम में ऐसे बहुत से अच्छे खिलाड़ी थे. मैं शर्त लग सकता हूँ कि टीम का हर कप्तान घबराता है फिर वह चाहे महेंद्र सिंह धोनी ही क्यों न हो.’

भज्जी ने बांधे दादा के तारीफों के पूल

सौरव गांगुली ने कहा कप्तानी से घबराते है धोनी, कोहली के अलावा ये खिलाड़ी भी है कप्तानी के काबिल 6

हरबजन ने अपनी बात को ख़त्म करते हुए कहा कि,

‘मैं गांगुली का कोई सपोर्ट नहीं कर रहा हूँ. एकदम सच कह रहा हूँ. मैं आज जहां भी हूँ वो सिर्फ दादा की वजह से हूँ. मुझे मेरी शरारतों कि वजह से नेशनल क्रिकेट अकादमी से निकाल दिया गया था. अगर दादा नहीं होते तो मैं आज यहाँ बैठा नहीं होता.’