भारत में जाकर हर टीम संघर्ष करती है : रिकी पोंटिंग 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा, कि भारत दौरे पर जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह दौरा बहुत कठिन होने वाला है. रिकी पोंटिंग बहुत बार भारत दौरे पर मिली हारों में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे है, इसलिए उन्होंने ये भी कहा, कि ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि हर किसी टीम के लिए भारत के जाकर भारत के खिलाफ़ खेलना आसान नहीं होगा. एक बार फिर मैदान पर वापसी को तैयार क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग

पिछली बार भारत दौरे पर खेलने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को व्हाटवाश होकर 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था. हालाँकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने स्क्वाड में उपमहाद्वीप की पिचों को नज़र में रखते हुए स्पिनर खिलाड़ियों को साथ ला रही है, लेकिन इसके बावज़ूद भी रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दौरा कठिन बताया.

Advertisment
Advertisment

रिकी पोंटिंग ने आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के श्रीलंका दौरे की बात करते हुए कहा,

“श्रीलंका और भारत के मैदान लगभग 1 जैसे होते है, क्योंकि दोनों ही देश उपमहाद्वीप में आते है जहाँ स्पिनर्स हमेशा से ही बल्लेबाजों पर हावी रहते है. अभी-अभी श्रीलंका दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलिया की टीम व्हाटवाश होकर आई है, जिसका सबसे बड़ा कारण रहे, श्रीलंका के स्पिनर्स और ऑस्ट्रेलिया टीम के ऐसे बल्लेबाज़ जो स्पिन गेंदबाज़ी नहीं खेल पाते. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के साथ जो श्रीलंका में हुआ वही भारत दौरे पर होगा, भारत के खिलाफ़ उन्हें टेस्ट के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ जड़ेजा और अश्विन का सामना करना पड़ेगा, जो बहुत कठिन होगा.” ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से सन्यास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा,

“भारत दौरे पर जाकर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि हर टीम के लिए बहुत कठिन होता है. ऐसा हम इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के साथ हुए टेस्ट मैचों में भी देख चुके है. मेरा मानना है, कि अगर ऑस्ट्रेलिया भारत में जाकर हार कर आती है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है.”

Advertisment
Advertisment