मुंबई इंडियंस के खिलाफ यादगार प्रदर्शन के बाद इमरान ताहिर ने दिया बड़ा बयान 1

आईपीएल के इस सीजन के कल खेले गए दूसरे मैच में जहाँ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने बेहद रोमांचकारी मैच में मुंबई इंडियन्स कों 7 विकेट से हरा दिया इस मैच का निर्णय 1 गेंद रहते आया जिसमे पुणे टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ पोलार्ड की गेंद पर छक्का लगाकर इस मैच कों खत्म किया था.मिशेल मार्श के स्थान पर इमरान ताहिर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स में शामिल

लेकिन इस मैच में पुणे टीम की खेल रहे लेग स्पिनर इमरान ताहिर जिन्होंने इस मैच में पुणे की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी की दक्षिण अफ़्रीकी के लेग स्पिनर जिन्हें घायल ऑलराउंडर मिशेल मार्श की जगह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने अपनी टीम में शामिल किया है ने कहा हिया कि कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करते हुए काफी मजा आया.मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मैं नंबर 1 गेंदबाज़ बनूँगा : इमरान ताहिर

Advertisment
Advertisment

वनडे और टी 20 में नंबर एक गेंदबाज के रूप में ताहिर कों 20 फरवरी को बेंगलुरू के रिट्ज-कार्लटन होटल में आयोजित हुई 2017 आईपीएल प्लेयर नीलामी किसी भी टीम ने इन्हें नहीं लिया था, लेकिन मार्श के कंधे पर चोट के कारण इस दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज के लिए आईपीएल के द्वार कों खोला दिया और उन्होंने पुणे की टीम के निर्णय कों सही साबित करते हुये पुणे की जीत में अहम योगदान दिया और इस मैच में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

ताहिर ने कल के मैच पर बोलते हुये कहा कि “कल के मैच में जिस तरह से मुंबई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उससे मुझे ऐसा लग रहा था कि स्कोर 200 के ऊपर बनेगा लेकिन मै हमेशा चूनोती स्वीकार करता हूँ और कल के मैच में मै जब गेंदबाजी करने आया तब मुंबई का स्कोर 4 ओवर में 45 रन हो चुका था.”

ताहिर ने आगे कहा कि “मै अपने आप कों बहुत भाग्यशाली मानता हूँ कि मै पार्थिव पटेल कों आउट करने में कामयाब हो सका क्योंकि मुंबई के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज काफी तेज़ खेल रहे थे और मुझे उनकी साझेदारी कों तोडना था ताकि उनपर दबाव बना सकु और जिसमे मै कामयाब भी हुआ जिसके बाद मैंने रोहित और  बटलर कों एक ही ओवर में आउट करके अपनी टीम कों मैच में वापस ला दिया.