ICC T20WC- न्यूजीलैंड की जीत पर हर कोई डूबा जश्न में, लेकिन जेम्स नीशेम का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों अकेले में चुपचाप बैठ गया कीवी आलराउंडर 1

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड ने धमाका करते हुए पहली बार फाइनल मैच में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही इंग्लैंड से साल 2019 विश्व कप फाइनल की हार का बदला भी चुकता किया।

न्यूजीलैंड ने पहली बार कटाया फाइनल का टिकट

न्यूजीलैंड ने यहां सेमीफाइनल मैच में शानदार जीत से टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार खिताबी मुकाबला खेलने का मौका हासिल किया है। फाइनल में पहली बार पहुंचना और वो भी इंग्लैंड को हराना, तो न्यूजीलैंड के लिए ये बहुत ही बड़ी खुशी का पल था।

ICC T20WC- न्यूजीलैंड की जीत पर हर कोई डूबा जश्न में, लेकिन जेम्स नीशेम का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों अकेले में चुपचाप बैठ गया कीवी आलराउंडर 2

न्यूजीलैंड का इस जीत तक ले जाने का काम जेम्स नीशेम ने किया था, जिन्होंने आखिरी पलो में एक आतिशी पारी खेलकर मैच पटल दिया। जेम्स नीशेम ने हारे हुए मैच में अपनी छोटी सी तूफानी पारी से न्यूजीलैंड को मौका दे दिया।

जीत पर न्यूजीलैंड खेमे में जश्न, नीशेम ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

जैसे ही न्यूजीलैंड के लिए 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डैरेल मिचेल ने विनिंग शॉट खेला तो पूरा कीवी खेमा झूम उठा। जश्न मनाने लगा। कोई उछल रहा था, तो कोई एक-दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई दे रहा था।

ICC T20WC- न्यूजीलैंड की जीत पर हर कोई डूबा जश्न में, लेकिन जेम्स नीशेम का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों अकेले में चुपचाप बैठ गया कीवी आलराउंडर 3

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को देख साफ लग रहा था कि पहली बार फाइनल मैच में पहुंचने से वो कितने खुश हैं, लेकिन उसी बीच मैच में न्यूजीलैंड को वापसी कराने वाले जेम्स नीशेम कोई रिएक्शन नहीं दे रहे थे। नीशेम को देखकर हैरानी हो रही थी। वो चुपचाप अपनी सीट पर बैठे नजर आए।

जेम्स नीशेम ने कहा, अभी नहीं हुआ है काम खत्म

जिस तरह का रिएक्शन जेम्स नीशेम का था, उनके चेहरे पर भी जीत की कोई खुशी नहीं दिख रही थी, तो ना ही उनके हाव-भाव बदले। इसके बाद सोशल मीडिया पर जेम्स नीशेम का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है। इस बात से हर किसी को हैरानी तो हो रही है।

लेकिन वहीं ये तस्वीर वायरल होने के बाद जेम्स नीशेम का रिएक्शन आया जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। यानी उनका अगला टारगेट फाइनल मैच में खिताब जीतना है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “काम खत्म हो गया? मुझे ऐसा नहीं लगता है।”