वीडियो- आउट होने के बाद केन विलियम्सन और अम्पयार के बीच हुआ कुछ ऐसा कि थर्ड अम्पायर ने किया बचाव 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हुआ। मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच को जीतकर सीरीज में शानदार शुरूआत करने वाली मेहमान टीम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस अपने नाम किया। केन विलियम्सन ने सीरीज को यहीं पर अपने नाम करने के इरादें से पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

वीडियो- आउट होने के बाद केन विलियम्सन और अम्पयार के बीच हुआ कुछ ऐसा कि थर्ड अम्पायर ने किया बचाव 2

Advertisment
Advertisment

गुप्टिल और मुनरो ने की कीवि टीम की पारी की शुरूआत

पहले वनडे मैच में बाद में बल्लेबाजी करते हुए 280 रनों के टारगेट का पीछा कर शानजार 6 विकेट से जीत हासिल करने वाली कीवि टीम ने यहां पर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और उनके सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल पारी की शुरूआत करने उतरे।

वीडियो- आउट होने के बाद केन विलियम्सन और अम्पयार के बीच हुआ कुछ ऐसा कि थर्ड अम्पायर ने किया बचाव 3

कीवि टीम की खराब शुरूआत, गुुप्टिल सस्ते में आउट

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड की टीन ने पिछले मैच में टारगेट के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए एक सधी हुई शुरूआत की थी लेकिन पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी और कीवि टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपनी टीम के 20 रनों के स्कोर पर ही विकेट के पीछे धोनी को कैच थमाकर चलते बने मार्टिन गुप्टिल केवल 11 रन ही बना सके।

वीडियो- आउट होने के बाद केन विलियम्सन और अम्पयार के बीच हुआ कुछ ऐसा कि थर्ड अम्पायर ने किया बचाव 4

केन विलियम्सन भी नहीं कर सके कोई कमाल

मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहुंचे। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद केन विलियम्सन से इस मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। कीवि कप्तान केन विलियम्सन ने धीमी शुरूआत की लेकिन विलियम्सन जैसे -तैसे तीन रन के स्कोर पर ही पहुंचे थे कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5.4 ओवर में एलबीडब्ल्यू कर दिया। पेड पर लगते ही बुमराह और भारतीय टीम ने जोरदार अपील की जिसे अपायर से सही माना और विलियम्सन को आउट करार दे दिया।

वीडियो- आउट होने के बाद केन विलियम्सन और अम्पयार के बीच हुआ कुछ ऐसा कि थर्ड अम्पायर ने किया बचाव 5

 इस तरह एलबीडब्ल्यू पर डीआरएस में फंसे भी विलियम्सन

केन विलियम्सन को एलबीडब्ल्यू पर संस्पेंस था इसी कारण से उन्होनें अपंयार के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस की मांग की लेकिन धर्ड अंपायर ने भी मैन अंपायर के फैसले को सही मानते हुए आउट दिया। इससे केन विलियम्सन की पारी एक बार फिर कोई कमाल नहीं कर सकी।

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/923111222773350400