IPL UPDATE: फिंच को छोड़ किंग्स XI पंजाब ने अश्विन को सौपी कप्तानी, तो अश्विन को लेकर फिंच कह गये ये बड़ी बात 1

आईपीएल में जहाँ सभी टीमें अपना कप्तान घोषित कर रही है. वही अब इस कड़ी में किंग्स XI पंजाब ने भी टीम का कप्तान घोषित कर दिया है. इस बार टीम की कमान दिग्गज स्पिनर अश्विन संभालेंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने अश्विन के नाम एक ख़ास सन्देश दिया है.

खेलने को लेकर उत्साहित है फिंच 

Advertisment
Advertisment

IPL UPDATE: फिंच को छोड़ किंग्स XI पंजाब ने अश्विन को सौपी कप्तानी, तो अश्विन को लेकर फिंच कह गये ये बड़ी बात 2

अश्विन के कप्तान बनाए जाने के बाद फिंच ने एक ख़ास सन्देश जारी किया. उन्होंने अश्विन को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि इस बार आईपीएल में अश्विन की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूँ. अब शुरुआत करने के लिए ज्यादा इंतजार नही कर सकता हूँ. 

पहले से लगाए जा रहे थे कयास 

Advertisment
Advertisment

IPL UPDATE: फिंच को छोड़ किंग्स XI पंजाब ने अश्विन को सौपी कप्तानी, तो अश्विन को लेकर फिंच कह गये ये बड़ी बात 3

इस बार अश्विन पर पंजाब की टीम ने बड़ा दांव लगाया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अश्विन को वो टीम का कप्तान बना सकते है. हालंकि बाद में टीम में युवी को शामिल होने से उनका दांव पर सवाल भी उठे थे, लेकिन बाद में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम की कप्तानी दे ही दी.

अश्विन ने खुद जारी किया बयान 

IPL UPDATE: फिंच को छोड़ किंग्स XI पंजाब ने अश्विन को सौपी कप्तानी, तो अश्विन को लेकर फिंच कह गये ये बड़ी बात 4

अश्विन के नाम की घोषणा एक फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान की गई थी. ऐसे में टीम की कप्तानी को लेकर बात करते हुए अश्विन ने कहा था कि,

“मुझ पर इस कप्तानी को लेकर कोई दबाव नहीं होगा. मैंने इससे पहले अपने राज्य की. टीम का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नेतृत्व किया है. इस दौरान मैं सिर्फ 21 साल का था. मैंने ऐसा पहले भी किया है. वही आगे बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस चुनौती का मैं आनंद उठाउंगा.’

IPL UPDATE: फिंच को छोड़ किंग्स XI पंजाब ने अश्विन को सौपी कप्तानी, तो अश्विन को लेकर फिंच कह गये ये बड़ी बात 5

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि

‘मुझे खुशी है और मैं काफी सम्मानित भी महसूस कर रहा हूं कि मुझे प्रतिभावान क्रिकेटरों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि अश्विन कैसा प्रदर्शन करते है.