आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीवी स्क्रीन पर इस नए टिकर का क्या है पूरा सच, यहाँ देखें 1

आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक काफी कुछ बदल चुका है जिसमे खिलाड़ी से लेकर काफी सारी नयी टीम आई और कुछ टीम ने आकर चली गयी लेकिन आईपीएल हर साल के साथ आगे बढ़ता गया और कही अधिक बड़ा होता चला गया, जहाँ आईपीएल के जरिये कई सारे ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला जिन्हें अपना टेलेंट दिखाने का अवसर नहीं मिल पा रहा था जिसके बाद आईपीएल के जरिये उन्हें अन्य आयाम छूने का मौका भी मिला.रोमांचक मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रैड हॉग ने इस भारतीय को दिया पंजाब की जीत का श्रेय और साथ ही की पोलार्ड की आलोचना

आईपीएल देखने का अनुभव भी काफी अच्छा हुआ

Advertisment
Advertisment

आईपीएल का जब पहला सीजन शुरू हुआ था तब इसे टीवी पर देखने का अनुभव काफी अच्छा था लेकिन हर सीजन के साथ टीवी पर मैच देखने का अनुभव काफी अच्छा होता गया जिसमे स्पाइडर कैमरा, अंपायर की टोपी पर कैमरा इन सभी और तरह तरह के बदलाव के कारण इसे टीवी पर देखने पर काफी रोमांचक अनुभव में बढ़ोतरी हुयी है जिसके बाद इसे देखने वाले दर्शकों को काफी मजा आया है.

स्कोर देखने के अनुभव को और अच्छा किया

पिछले साल टीवी पर एक अच्छे स्कोरकार्ड के साथ आने पर दर्शको के अनुभव को बढ़ाने वाले टीवी प्रसारण कम्पनी ने इस साल इस स्कोर कार्ड में एक और चीज जोड़कर इस अनुभव को और अच्छा कर दिया जिससे दर्शकों को मैच के दौरान इसे देखने पर काफी मजा आएगा और इस नए प्रयोग से मैच देखने वालों को मैच के हालात के बारे में तुरंत पता चल जायेगा.आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर सामने आया नया सच, जल्द ही बड़े खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर सकती है पुलिस

आइये आपको बताते है आखिर क्या है नया प्रयोग

Advertisment
Advertisment

दरअसल टीवी प्रसारण कम्पनी ने दर्शकों के इस अनुभव को बढ़ाने के लिए इस बार टीवी पर चलने वाली स्कोरकार्ड टेम्पलेट में एक बहुत ही आकर्षक फीचर जोड़ा है जो एक टिकर है जिस पर सबका ध्यान तो गया होगा लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं होगा कि ये टिकर आखिर है किस चीज के लिए तो आज हम आपको बताते है कि ये टिकर किस लिए दिखाया जाता है.

आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीवी स्क्रीन पर इस नए टिकर का क्या है पूरा सच, यहाँ देखें 2

आखिर क्या मतलब है इस टिकर का इस स्कोरकार्ड में

तो आप सबने जब इस टिकर को देखा होगा तो ये तीन कलर में दिखता होगा जिसमे रेड, ग्रीन और येलो में आता है और ये टिकर मैच की दूसरी पारी में ही प्रदर्शित होता है जब दूसरी टीम स्कोर का पीछा कर रही होगी, अभी 11 मई को हुए मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जब मुंबई की टीम पहाड़ जैसे स्कोर 230 रन का पीछा कर रही थी तभी उस समय कमेंट्री कर रहे डेनी मोरिसन ने इस टिकर पर कमेन्ट करते हुए बोला कि इस समय टिकर इस समय सबसे आइडियल कलर दिखा रहा है और वो ग्रीन है.

आखिर क्या मतलब है तीनों कलर का

ग्रीन कलर का शो करने पर ये साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि टिकर इस समय स्कोर का पीछा करने वाली टीम के वर्तमान रिस्क अभी सही है वहीँ पीछा करने वाली टीम को 10 रन प्रति ओवर से रन बनाने है और वो सिर्फ 6 रन प्रति ओवर बना रही है तो टिकर का कलर उस समय रेड हो जायेगा जो कि खतरे के निशान ले तौर पर माना जा सकता है.विराट कोहली के आईपीएल में 10 सालों के सफ़र पर एक नज़र, ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर

आईपीएल मैच के दौरान अपनी टीवी स्क्रीन पर इस नए टिकर का क्या है पूरा सच, यहाँ देखें 3