CWC 2019- विश्व कप में दुनियाभर के यह पांच ऑलराउंडर्स मचा सकते हैं धमाल, तीसरा नाम एकदम हैरान करने वाला 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाली आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के शुरु होने में अब गिनती के दिन रह गए हैं। विश्व क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में  क्रिकेट फैंस की नजरें अपनी-अपनी फेवरेट टीमों के प्रदर्शन पर लगी हुई है।

ये पांच ऑलराउंडर्स कर सकते हैं विश्व कप में कमाल

विश्व कप में वैसे तो बल्लेबाजों-गेंदबाजों पर खासी उम्मीदें हैं और इनमें कई सितारें ऐसे हैं जो अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं लेकिन साथ ही क्रिकेट के मैदान में सबसे परफेक्ट कहे जाने वाले ऑलराउंडर्स को नहीं भुलाया जा सकता।

Advertisment
Advertisment

 

इस विश्व कप में आज हम आपके सामने ऐसे पांच ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को रखते हैं जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में जलवा बिखेर सकते हैं। तो डालते हैं उन पांच ऑलराउंडर्स पर नजर….

हार्दिक पंड्या(भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूदा समय में ना केवल भारत बल्कि विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। हार्दिक पंड्या में गेंद और बल्ले से शानदार योगदान देने की पूरी काबिलियत है।

CWC 2019- विश्व कप में दुनियाभर के यह पांच ऑलराउंडर्स मचा सकते हैं धमाल, तीसरा नाम एकदम हैरान करने वाला 2

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या को हाल के दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ दूर रहना पड़ा लेकिन जिस तरह से वो आईपीएल में प्रदर्शन कर रहे हैं उससे तो विश्व कप में उनके खेल पर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

इमाद वसीम(पाकिस्तान)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो ना केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी चौंका सकता है। हम यहां पर बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम की जिन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी बढ़िया काम किया गहै।

CWC 2019- विश्व कप में दुनियाभर के यह पांच ऑलराउंडर्स मचा सकते हैं धमाल, तीसरा नाम एकदम हैरान करने वाला 3

हाल के मैचों की बात करें तो इमाद वसीम ने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था तो गेंदबाजी उनकी एक मजबूत कड़ी है ऐसे में इस खिलाड़ी पर विश्व कप में कुछ कर गुजरने की क्षमता है।

शाकीब अल हसन(बांग्लादेश)

इस समय बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकीब अल हसन को विश्व का नंबर वन ऑलराउंडर माना जाता है। शाकीब अल हसन एक मंझे हुए बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही वो अपनी गेंदबाजी से भी करामाती प्रदर्शन करते हैं।

CWC 2019- विश्व कप में दुनियाभर के यह पांच ऑलराउंडर्स मचा सकते हैं धमाल, तीसरा नाम एकदम हैरान करने वाला 4

शाकीब अल हसन वैसे हाल के समय में तो आईपीएल से पहले कुछ खास मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन इस खिलाड़ी की काबिलियत के कारण इन पर विश्व कप में बड़ा भरोसा किया जा सकता है।

आन्द्रे रसेल(वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आन्द्रे रसेल का तो क्या कहना। अगर टी20 क्रिकेट के लिहाज से देखे तो आन्द्रे रसेल बहुत ही खतरनाक ऑलराउंडर हैं। लेकिन अब इन्हें वनडे क्रिकेट में अपने आपको साबित करना होगा।

CWC 2019- विश्व कप में दुनियाभर के यह पांच ऑलराउंडर्स मचा सकते हैं धमाल, तीसरा नाम एकदम हैरान करने वाला 5

आन्द्रे रसेल की विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई है। आन्द्रे रसेल इस समय आईपीएल में जिस तरह की फॉर्म दिखा रहे हैं उससे तो विश्व कप में रसेल से बहुत उम्मीदें की जा रही हैं।

बेन स्टोक्स(इंग्लैंड)

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स सही मायनों में विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय के एक परफेक्ट खिलाड़ी माने जाते हैं। बेन स्टोक्स एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग में चीते सी फुर्ती दिखाते हैं।

CWC 2019- विश्व कप में दुनियाभर के यह पांच ऑलराउंडर्स मचा सकते हैं धमाल, तीसरा नाम एकदम हैरान करने वाला 6

बेन स्टोक्स भले ही मौजूदा समय में आईपीएल में बहुत ही खराब दौर से गुजरे हैं लेकिन बेन स्टोक्स एक ऐसी काबिलियत रखते हैं जिससे उनसे उम्मीदें तो बढ़ना तय है।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।