क्रिकेट से दूर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग को मिली एक और जिम्मेदारी, अब संभालेंगे ये बड़ा मंत्रालय 1

भारत के महान सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भले ही खेल से दूर हो गए, लेकिन वो अभी भी किस तरह न किसी तरह से खेल से जुड़े हुए है. वो इस समय कमेंट्रेटर और आईपीएल में पंजाब टीम के मेंटर की भूमिका में नज़र आए थे. अब सहवाग जल्द ही एक और नई पारी खेलते हुए नज़र आएँगे.

डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) के बने सदस्य 

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट से दूर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग को मिली एक और जिम्मेदारी, अब संभालेंगे ये बड़ा मंत्रालय 2

सहवाग को डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनायागया हैं.वही उनके साथ-साथ दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी को विनय लांबा को भी डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनाया गया है. लांबा ने  1967 से 1981 के बीच 76 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. वही डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) का अध्यक्ष सेवानिवृत जज आर वी ईश्वर हैं. इस पैनल में अन्य सदस्यों के नाम सीनियर एडवोकेट विभा दत्ता मखीजा, डा. नवीन डांग और हर्ष महाजन है.

क्रिकेट से दूर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग को मिली एक और जिम्मेदारी, अब संभालेंगे ये बड़ा मंत्रालय 3

वही सूत्रों ने अनुसार पैनल की पहली मीटिंग 2 घंटे तक चली थी, लेकिन इस बैठक में सहवाग उपस्थित नहीं पाए थे.

Advertisment
Advertisment

डोपिंग की दोषी कुंजारानी देवी को भी शामिल किया गया 

क्रिकेट से दूर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग को मिली एक और जिम्मेदारी, अब संभालेंगे ये बड़ा मंत्रालय 4

नाडा ने इसके अलावा डोपिंग के आरोपी पूर्व भारोत्तोलक कुंजारानी देवी को भी डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) शामिल किया गया हैं. आप को बता दे कि रानी को 2001 में डोपिंग में पकड़े जाने के कारण छह महीने के लिये प्रतिबंधित किया गया था. इस दौरान कुंजारानी देवी को दक्षिण कोरिया में एशिया चैंपियनशिप में शक्तिवर्धक दवा के सेवन का दोषी पाया गया था. जिस वजह से उन पर बैन लगाया था.

ये बेहद हैरान करने वाले फैसला है की खुद डोपिंग के आरोप में फंस चुकी कुंजारानी अब कैसे फैसला करेंगी कि किस खिलाड़ी ने डोपिंग की है, किस खिलाड़ी ने नही. वही डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) में कुंजारानी के अलावा अखिल कुमार (मुक्केबाजी), रीत अब्राहम (एथलेटिक्स), जगबीर सिंह (हाकी) और रोहित राजपाल (टेनिस) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।