IPL 2021: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग हुई काफी रोमांचक इन दो भारतीय खिलाड़ियों के सामने बेबस हैं इस बार विदेशी 1

आईपीएल के हर एक मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ आज के डबल धमाके में दोनों मुकाबलें के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अबुधाबी में हुए आईपीएल के 38वे मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को एक रोमांचक मुकाबलें में 2 विकेट से हरा दिया. तो वहीं शाम में हुए दुसरे मुकाबलें में विराट कोहली की रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों के भारी अंतर से हरा दिया.

ऑरेंज कैप की होड़ में आगे निकले डूप्लेसिस

IPL 2021: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग हुई काफी रोमांचक इन दो भारतीय खिलाड़ियों के सामने बेबस हैं इस बार विदेशी 2

Advertisment
Advertisment

172 रनों के बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को एक बेहतर शुरुआत की जरुरत थी. और चेन्नई के दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने टीम को बिलकुल भी निराश नहीं किया. शानदार फॉर्म में चल रहे डूप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़ दिए.

साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने शानदार पारी खेलते हुए केवल 30 गेंद पर 7 चौके की मदद से 43 रन बनाए. इस 43 रन की बदोलत डूप्लेसिस के नाम अब इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में कुल 394 रन हो गए हैं, और वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुच गए हैं. तो  दुसरे स्थान पर मौजूद राहुल से वो केवल 7 रन पीछे हैं. उनके साथी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने शानदार 40 रन बनाये और इसकी बदौलत वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूचि में चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं. गायकवाड के नाम इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में कुल 362 रन हो गए हैं.

रोहित और विराट ने भी की ऑरेंज कैप की टॉप 10 की लिस्ट में बनाई अपनी एंट्री

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की और 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ विराट के नाम अब इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबलों में कुल 307 रन हो गए है, और वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में 9वे स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं रोहित ने भी मुंबई के लिए 43 रनों की शानदार पारी खेली. हालाँकि वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन ऑरेंज कैप की लिस्ट में 326 रनों के साथ उन्होंने 8वें स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया है.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1
Shikhar Dhawan
10 10 1 430 92 47.77 328 131.09 0 3 50 9
2
KL Rahul
9 9 2 401 91* 57.28 297 135.01 0 4 34 18
3 Faf du Plessis 10 10 2 394 95* 49.25 279 141.21 0 4 38 15
4 Rituraaj Gayakwaad 10 10 1 362 88* 40.22 264 137.12 0 3 40 13
5  Sanju Samson 9 9 2 351 119 50.14 248 141.53 1 1 34 12

पर्पल कैप की लिस्ट में हर्षल पटेल निकले बहुत आगे

IPL 2021: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग हुई काफी रोमांचक इन दो भारतीय खिलाड़ियों के सामने बेबस हैं इस बार विदेशी 3

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच हुए मैच में वैसे तो दोनों टीमों को मिलाकर कुल 14 विकेट गिरे. लेकिन कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की टॉप 5 के लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया.

हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर किया अपना दावा मजबूत, बुमराह की हुई टॉप 3 में एंट्री

शाम को हुए आरसीबी और मुंबई के बीच हुए मुकाबलें में गेंदबाजो का काफी बोलबाला रहा. मुंबई के तरफ से दिग्गज गेंदबाज बुमराह ने 3 विकेट लिए. इसी के साथ उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबलों में कुल 14 विकेट हो गए है, और वो पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुच गए हैं. तो फिर इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल कहाँ पीछे रहने वाले थे. हर्शल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट हासिल किये. इसी के साथ उनके नाम अब कुल 23 विकेट हो गए हैं, और वो दुसरे स्थान पर मोजूद आवेश खान से 8 विकेट आगे निकल गए हैं.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1 Harshal Patel 10 10 36.2 312 23 5/27 13.56 8.58 9.47 1 1
2
Avesh Khan
10 10 38 287 15 3/32 19.13 7.55 15.20 0 0
3
Jasprit Bumrah
10 10 39 304 14 3/36 21.71 7.79 16.71 0 0
4
Chris Morris
8 8 30 271 14 4/23 19.35 9.03 12.85 1 0
5
Mohammad Shami
10 10 36.4 269 13 3/21 20.69 7.33 16.92 0 0