IPL 2021: SRH vs CSK:ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्ज़ा बरकरार, तेजी से आगे बढ़ा ये भारतीय खिलाड़ी 1

आईपीएल के हर एक मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में उथल-पुथल होती रहती है. हैदराबाद और चेन्नई के बीच हुए मैच के बाद भी ऐसा ही कुछ हुआ. चेन्नई के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने इस मैच में 41 रन की शानदार पारी खेली. इसकी बदौलत उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में लोकेश राहुल को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. और वो पहले स्थान पर काबिज शिखर धवन से मात्र 19 रन ही पीछे रह गए है. तो वही हैदराबाद के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

फाफ डू प्लेसिस ने ऑरेंज कैप के लिस्ट की टॉप थ्री में एंट्री

IPL 2021: SRH vs CSK:ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्ज़ा बरकरार, तेजी से आगे बढ़ा ये भारतीय खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद के खिलाफ 135 रनों का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स को दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने एक बार फिर से शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. ऋतुराज गायकवाड ने 43 रन बनाये, इसकी बदौलत उनके नाम अब कुल 11 मुकाबलों में 407 रन हो गए हैं. और वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवी स्थान पर हैं. तो वहीं उनके साथी बल्लेबाज डूप्लेसिस ने 41 रन बनाये, और इसके बाद अब उनके नाम 11 मुकाबलें में 435 रन हो गए है. और उन्होंने ऑरेंज कैप की लिस्ट में पंजाब के कप्तान राहुल को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुँच गए हैं. शिखर धवन 454 रन के साथ अभी भी टॉप पर हैं.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1 Shikhar Dhawan 11 11 1 454 92 45.40 348 130.45 0 3 55 9
2 Sanju Samson 11 11 2 452 119 50.22 320 141.25 1 2 41 17
3 Faf du Plesis 11 11 2 435 95* 48.33 315 138.09 0 4 41 17
4
KL Rahul
10 10 2 422 91* 52.75 319 132.28 0 4 36 18
5 Rituraj Gayakwad 11 11 1 407 88* 40.70 302 134.76 0 3 44 15

राशिद खान ने लगायी पर्पल कैप की लिस्ट में लम्बी छलांग

IPL 2021: SRH vs CSK:ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्ज़ा बरकरार, तेजी से आगे बढ़ा ये भारतीय खिलाड़ी 3

चेन्नई के खिलाफ मिली 6 विकेट की हार हैदराबाद के लिए इस सीजन में 11 मुकाबलें में 9वी हार हैं. और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. लेकिन इस मैच में हैदराबाद के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी कर के पर्पल कैप की लिस्ट में लम्बी छलांग लगा दिया.

राशिद ने अपने 4 ओवर में केवल 27 रन खर्च करके 1 विकेट लिया. इसी के साथ इस लेग स्पिनर ने न्नाब अब 11 मुकाबलों में कुल 14 विकेट हो गयी है. और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि पहले स्थान पर काबिज हर्शल पटेल बाकी गेंदबाजो से काफी आगे चल रहे हैं. हर्शल के नाम 26 विकेट दर्ज हैं. और वो दुसरे पायदान पर काबिज आवेश खान से 8 विकेट आगे हैं.

Advertisment
Advertisment
POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1 Harshal patel 11 11 40.2 346 26 5/27 13.30 8.57 9.30 1 1
2 Avesh Khan 11 11 41 300 18 3/13 16.66 7.31 13.66 0 0
3 jasprit Bumrah 11 11 43 328 16 3/36 20.50 7.62 16.12 0 0
4 Rashid Khan 11 11 44 273 14 3/36 19.50 6.20 18.85 0 0
5 Mohammad Shami 11 11 40.4 311 14 3/21 22.21 7.64 17.42 0 0