CWC 2019: फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली को माना डेल स्टेन के चोटिल होने का जिम्मेदार, कही ये बात 1

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गये हैं। कंधे में चोट की वजह से वह विश्व कप के पहले दो मैच भी नहीं खेल पाए थे। उससे पहले अभ्यास मैच में भी वह नहीं खेल पाए थे। उनका चोटिल होना दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

आईपीएल में हुए थे चोटिल

CWC 2019: फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली को माना डेल स्टेन के चोटिल होने का जिम्मेदार, कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

डेल स्टेन आईपीएल में चोटिल ही गये थे। उन्हें चोटिल नाथन कुल्टर नाइल की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किया था। इस टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी, वहां वह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे और चोटिल हो गये थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद वह कंधे में परेशानी की वजह से वापस दक्षिण अफ्रीका लौट गये थे। उनके बाद से वह फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं और अब विश्व कप से भी बाहर हो गये हैं।

फाफ डू प्लेसी का बड़ा बयान

CWC 2019: फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली को माना डेल स्टेन के चोटिल होने का जिम्मेदार, कही ये बात 3

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने डेल स्टेन की चोट पर बड़ा बयान दिया है। भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने आईपीएल को स्टेन की चोट का जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा

Advertisment
Advertisment

“अगर डेल स्टेन आईपीएल में नहीं जाते तो कौन जानता है आज वह कैसे होते।”

दो मैच हार चुकी टीम

CWC 2019: फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली को माना डेल स्टेन के चोटिल होने का जिम्मेदार, कही ये बात 4

दक्षिण अफ्रीका अभी तक खेली दोनों मैच हार चुकी है। टीम को अगला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है। इन दोनों मैचों में डेल स्टेन नहीं खेल पाए थे और उनके गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे।

अब उनके बाहर होने की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही लुंगी एंगीदी भी पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। वह भी भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। वहीं हाशिम आमला फिट हो गये हैं और वह भारत के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं लेकिन गेंदबाजी टीम के लिए परेशानी बनी हुई है।