Faf-du-Plessis-got-out-early-sa20league

Faf Du Plessis : 10 जनवरी से साउथ अफ्रीका में नई टी20 लीग का आगाज हुआ है। इस लीग को मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें हिस्सा ले रहीं सभी 6 टीमें भारतीय फ्रेंचाईजी की हैं। एम आई केप टाउन , प्रिटोरिया कैपिटलस, जोबर्ग सुपरकिंग्स , डरबन सुपजाइनट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीमें खेल रही हैं। फाफ डुपलेसी की टीम जोबर्ग सुपरकिंग्स और डेविड मिलर की टीम पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। उसमें सुपरकिंग्स बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आई है।

आरसीबी के कप्तान Faf Du Plessis हुए फ्लॉप, टीम 100 से पहले सिमटी

Faf du Plessis Joins Johannesburg Super Kings In CSA's T20 Tournament

Advertisment
Advertisment

जोबर्ग सुपरकिंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमे सुपेरकिंग्स के कप्तान फाफ डुपलेसी  (Faf Du Plessis) ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब हुई। दूसरे ही ओवर में पार्ल रॉयल्स के गेंदबाज ब्योर्न फोर्टुइन (Bjorn Fortuin) ने पारी के तीसरे ही ओवर में दोनों ऑपनर्स को चलता किया।

उसके बल्लेबाजी का सारा जिम्मा फाफ डुपलेसी  (Faf Du Plessis) के कंधों पर आ गई थी। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल रहे डुपलेसी  कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 2 रन बनाकर लुंगी एंगीडी का शिकार बने।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई फाफ डू प्लेसी की टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपरकिंग्स ने लड़खड़ाते हुए शुरुआत की और अंत तक टीम लड़खड़ाती ही रही। लिजाड़ विलियम्स 17 रन बनाकर टॉप स्कॉरर रहे। पिछले मैच के हीरो रहे डोनावोन फरेरा (Donovan Ferreira) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर जोंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।

अपने लंबे  छक्कों के लिए जाने वाले वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज रोमारिओ शेफर्ड भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके वो भी मात्र 7 रन बनाकर चलते बने, हालांकि रोमारिओ शेफर्ड ही अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने सुपरकिंग्स की ओर से छक्का लगे। सुपरकिंग्स की पूरी टीम 17.2 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट हो गई।

Advertisment
Advertisment

धोनी की सुपर किंग्स की अफ्रीका में हुई घनघोर बेइज्जती, मात्र 82 रन पर ऑल आउट हो गई पूरी टीम 1

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.