अगले साल से साउथ अफ्रीका 20 लीग का आगाज होने वाला है। इस लीग में आईपीएल की कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी रूचि दिखाते हुए टीमों को खरीदा है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)को इस लीग में शामिल करते हुए जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि फाफ ने इस साल आईपीएल में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में बैंगलोर का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भावुक करने वाला बयान दिया है।
धोनी पर फाफ ने दिया बयान

साउथ अफ्रीका 20 लीग के लिए आईपीएल की कई फ्रेंचाईजियों ने टीमों को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है, जिसमें एक सीएसके की टीम भी शामिल है। इस नये लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली टीम है। इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को दी गई है। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए फाफ ने धोनी को याद किया और कहा कि वो बहुत ही भाग्यशाली हैं कि उन्हें धोनी के साथ खेलने का मौका मिला है।
धोनी के लिए कही ये बात

साउथ अफ्रीका 20 लीग में जोहान्बर्ग सुपर किंग्स के कप्तान बनाये जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने मीडिया को एम धोनी की कप्तानी पर बात करते हुए बताया कि-
“मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मुझे महान महेंद्र सिंह धोनी के अंदर खेलने का मौका मिला। उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखा हूं जो कि मेरे करियर के लिए बेहद अहम रहा।”
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1565232074017030144?s=20&t=VMmLWPA5zTvwk2u9pFOqMA
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वो आईपीएल के जरिए अभी भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। धोनी फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।
अगले साल होगी साउथ अफ्रीका टी20 लीग

साउथ अफ्रीका 20 लीग का आयोजन अगले साल जनवरी से होने की संभावना बताई जा रही है। इस लीग में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के अलावा इंग्लैंड के मोईन अली, श्रीलंका के महेश तीक्षणा, वेस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड और अनकैप्ड तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को इस लीग में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये लीग भी आईपीएल की तरह नाम कमाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
Comments are closed.