फखर जमान ने बताया कैसा महसूस हुआ जब बुमराह की नो- बॉल पर दिया गया नॉट आउट 1

चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है। पाक खिलाड़ियों ने भारत के खिलाड़ी जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। टीम की दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच के शुरुआत में जमान आउट हो गयी थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह के ओवर की वह गेंद नो बॉल करार दे दी गयी थी, जिस पर जमान का विकेट मिला था। पाक पहुंचने के बाद जमान ने कहा था कि उनके पास फाइनल मैच के लिए कई तरह की योजनाएं थी।

भारत के खिलाफ पूरी तरह था तैयार –

Advertisment
Advertisment
फखर जमान ने बताया कैसा महसूस हुआ जब बुमराह की नो- बॉल पर दिया गया नॉट आउट 2
Source- Getty images

फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले जमान ने कहा, मैं भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार था। मेरा पास फाइनल मैच के लिए कई योजनाएं थी। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी पारी पाकिस्तान की जीत में काम आयी है। इस मैच से पहले मैंने खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार कर लिया था। हमने टीम मीटिंग में भी कई तरह की योजनाएं बनायी थी, जो कि काम आयी थीं। 43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका

भारत के खिलाफ था पहला मैच –

फखर जमान ने बताया कैसा महसूस हुआ जब बुमराह की नो- बॉल पर दिया गया नॉट आउट 3
Source- Getty images

फखर जमान ने चैम्पियंस ट्रॉफी से वनडे मैचों में पदार्पण किया था और फाइनल मैच में भारत के खिलाफ पहली बार खेल रहे थेा। इस बात का जिक्र करते हुए फखर ने कहा, मैं फाइनल में भारत के खिलाफ पहली बार खेल रहा था। मैच से पहले टीम ने मुझे यह एसासह दिलाया था कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं, जिसका मुझ पर काफी प्रभाव पड़ा था। मेरे कंधों पर देश की जिम्मेदारी थी और हर हाल में यह मैच जीतने की तमन्ना भी थी। क्रिस वोक्स के बाहर होने के साथ ही खत्म हो जायेगा इंग्लैंड की चैम्पियन्स ट्राफी जीतने का सपना, ये रहे कारण

कैच होने पर सन्न रह गया –

Advertisment
Advertisment
फखर जमान ने बताया कैसा महसूस हुआ जब बुमराह की नो- बॉल पर दिया गया नॉट आउट 4
Source- Getty images

फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का जिक्र करते हुए जमान ने कहा, जब महेन्द्र सिंह धोनी ने मेरा कैच पकड़ा तब मैं सन्न रह गया था। मेरे दिल की धड़कन रुक गयी थी और मैं धीरे- धीरे पवेलियन की तरफ बढ़ रहा था। मुझे लग रहा था कि मेरा सपना बुरी तरह से टूट गया है। मैं बहुत ही बुरी तरह से निराश हो गया था। लेकिन जब अंपायर मुझे रोका, तब मेरे मन में उम्मीद की किरण जगी। इसके बाद नो बॉल करार देने पर मुझे नए जिंदगी मिलने जैसा महसूस हुआ। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके खुशी मिली है।