fan-started-crying-after-csks-victory-video-gets-vral-on-social-media-gt-vs-csk-ipl-2023

CSK : दुनिया की क्रिकेट की सबसे बड़ी लेट इंडियन प्रीमियर लीग के सोलवे सीजन कल खत्म हुआ। 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला।

आईपीएल का फाइनल इससे बेहतरीन और क्या हो सकता है कि आखिरी गेंद पर भी पता नहीं था कि जीत किस ओर जाएगी।  जैसे ही रविंद्र जडेजा ने मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर चौका लगाया मैदान में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की एक खुशी के मारे रोने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

CSK की जीत की खुशी इतनी कि जोर-जोर से बहे आँसू

CSK के लिए दीवानगी, धोनी की टीम ने 5 वीं बार जीता खिताब, तो इमोशनल हो गई फैन गर्ल, रोने वाला वीडियो वायरल 1

क्रिकेट भारत में खेल नहीं बल्कि एक धर्म है। और धर्म भी ऐसा जिसमें सारे धर्म सम्मिलित हैं।  अगर क्रिकेट धर्म है तो उसके आधुनिक देवता हैं एम एस धोनी।  सचिन तेंदुलकर के बाद अगर किसी क्रिकेटर को भारत में भगवान का दर्जा मिल सकता है तो वह सिवाय एमएस धोनी के और कोई नहीं हो सकता।

धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अब भी उनकी एक झलक पाने के लिए करोड़ों फैंस बेताब रहते हैं, उन्हें बल्लेबाजी करते देखने के लिए लोग आज भी दूर-दूर से देश विदेश से मैदान में आते हैं। यह धोनी का ही क्रेज होता है जब ऑनलाइन मैच देख रहे दर्शक उनके क्रीज पर आते ही लाखों में से करोड़ों में बदल जाते हैं।

कल ऐसा ही एक वाकया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखा गया। जैसे ही जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंद पर विनिंग चौका लगाया। फिर मैदान में मौजूद एमएस धोनी की एक फैन खुशी से जोर-जोर से रोने लगी। इससे साफ पता चलता है कि उसे चेन्नई सुपर किंग के जीत की कितनी खुशी थी।  सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.