ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही पारी में भारतीय फैंस को आई इस खिलाड़ी की याद 1

भारत और मेजबान इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।

इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब बिना खाता खोले रोरी बर्न्स जसप्रीत बुमराह की गेंद पर lbw आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद डोम सिब्ली और जैक क्राउले ने टीम को संभाला और स्कोर को 40 के पार भेजा। हालांकि, टीम के 42 रन के स्कोर पर जैक क्राउले 68 गेंदों में 27 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। लंच के बाद तेज गेंदबाज शमी ने डोम सिब्ली को आउट कर दिया। वह 18 रन बनाकर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।

Advertisment
Advertisment

फैंस को आई इस भारतीय खिलाड़ी की याद

विराट कोहली ने अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। जबकि कहना गलत नहीं होगा कि अश्विन भारत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते थे। ऐसे में जब भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करने लगे, तो ट्विटर पर रविचन्द्रन अश्विन को फैंस याद करने लगे और विराट कोहली का खराब फैसला बताया।

Ravichandran Ashwin को याद कर रहे फैंस