'पाकिस्तान को बुला कर खुद बाहर हो गए...', सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद चढ़ा फैंस का पारा, मीम्स बनाते हुए टीम इंडिया को लगाई फटकार 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही। सुपर-12 में अबतक टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से मिली इस हार के बाद फैंस बेहद ज्यादा निराश हुए हैं और सोशल मीडिया जमकर टीम को लताड़ लगा रहे हैं।

इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। अब 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होने वाला है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर ली।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) को मिली इस शर्मनाक हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कप्तान के साथ खिलाड़ियो को भी चुन-चुन कर फैंस मीम्स के साथ ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/Cric_Cat_/status/1590660306329829376?s=20&t=md8sHTmV1YjPLu2TYa1aWg