'अब 50 मैचों में जगह पक्की...' मैच जीताकर भी ट्रोल हो गए केएल राहुल, फैंस ने मीम्स की बरसात करते हुए उड़ाया मजाक 1

केएल राहुल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानि 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में मुश्किल स्थिति में फँसी टीम इंडिया के लिए संकटमोचन के तौर पर केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए ना सिर्फ अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल किया बल्कि भारतीय टीम को एक अहम जीत दिलवाई.

केएल राहुल ने एक छोर पर अपना विकेट ना गवांते हुए टीम इंडिया को जीत की तरफ बढाया. अपने करियर का 13वां अर्धशतक जमाते हुए राहुल की इस बेहतरीन पारी के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस केएल राहुल पर जमकर प्यार लूटा रहे है. आइये एक नजर डालते है फैंस के रिएक्शन पर.

केएल राहुल बने टीम इंडिया के ‘संकट मोचन’

केएल राहुल

केएल राहुल का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश नजर आ रहा था. लेकिन पहले वनडे में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर आपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. उनकी पारी भले ही थोडा धीमी थी लेकिन मैच की मुश्किल हालत को देखते हुए यह पारी एक आदर्श पारी भी कही जा सकती है.

एक छोर पर लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम दबाव में थी और ऐसे में केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा. उनके टिके रहने की वजह से साथी खिलाड़ियों से थोडा दबाव हटा जिसकी वजह से रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छी पारी खेल उनका अच्छा साथ दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन