WTC फाइनल: KL Rahul को नहीं मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जगह तो भड़के फैंस, विराट को सुनाई खरी खोटी 1

टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) के फाइनल  के लिए इंग्लैंड में तैयारियों में लगी है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 18 से 22 जून तक न्यूज़ीलैण्ड से फ़ाइनल में भिड़ेगी इस फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने 20 में से 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमे दोहरा शतक लगाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में जगह नहीं मिली है.

फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

शुक्रवार से होने वाले न्यूज़ीलैंड से फाइनल मुकाबले के लिए भारत ने मंगलवार को अपनी टीम की घोषणा की. तो वही न्यूज़ीलैंड की टीम ने भी उसी दिन अपनी टीम का ऐलान किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर पर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमे विकेटकीपर के रूप में दो दो प्लेयर रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत  को रखा है. टीम में रविचन्द्र अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है.

Advertisment
Advertisment

15 सदस्यीय टीम में KL Rahul का नाम नहीं

इस टीम चयन में सबसे आश्चर्य करने वाली बात ये रही कि स्टार खिलाड़ी KL Rahul का नाम ही नहीं था. इस टीम चयन को लेकर टीम मैनेजमेंट की  सब जगह आलोचना हो रही है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दे कर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisment
Advertisment

ये है 15 सदस्यीय भारतीय टीम

WTC फाइनल के लिए के 15 सदस्यीय भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.

न्यूज़ीलैंड टीम इस प्रकार है

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइली जैमिनसन, टॉम लाथम, हैनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉल्टिंग, विल यंग