Arjun Tendulkar : जूनियर तेंदुलकर के समर्थन में उतरे फ़रहान अख़्तर, कही ये बात 1

गुरुवार 18 फ़रवरी को हुई आईपीएल नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुर्खियों में  बने रहे. गौरतलब है कि इस सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी पूरी हो चुकी है.  इस दौरान साउथ अफ़्रीका के सीनियर ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ के रिकॉर्ड प्राइस के साथ न केवल इस सीज़न बल्कि अभी तक के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने.

आईपीएल 2021 कई युवा खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर का पहला आईपीएल भी है. इन्हीं में से एक नाम है पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का. 14वें सीज़न के लिए होने वाली नीलामी में मुंबई इंडियंस की  टीम ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट फ़ैंस ने किया ट्रोल तो अर्जुन के समर्थन में आए फ़रहान अख़्तर

Farhan in support of  Arjun Tendulkar

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें “नेपोटिज़्म” के नाम पर जम कर निशाना बनाया. लोगों की तरफ़ से अर्जुन की आलोचनाएं बढ़ते देख बॉलीवुड अभिनेता फ़रहान अख़्तर तुरंत जूनियर तेंदुलकर के समर्थन में उतर आए.

फ़रहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो नेपोटिज़्म से जोड़ कर अर्जुन के उत्साह को अभी से न मारें. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कोच और पूर्व सीनियर श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि अर्जुन के लिए मुंबई ने केवल उनकी स्किल्स को देखते हुए ही बोली लगाई है.

वो काफ़ी मेहनत कर रहा है, उसके उत्साह को मत मारिए – फ़रहान अख़्तर

Arjun Tendulkar : जूनियर तेंदुलकर के समर्थन में उतरे फ़रहान अख़्तर, कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

कई क्रिकेट फ़ैंस ने मुंबई के इस फ़ैसले का स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर कई ने इसे “नेपोटिज़्म” बताते हुए मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. 2021 की नीलामी में खरीदे जाने से पहले अर्जुन (Arjun Tendulkar) मुंबई के लिए पूर्व भारतीय सीनियर तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और महेला जयवर्धने के मार्गदर्शन में नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आते थे.

मुंबई द्वारा अपनी आईपीएल टीम में शामिल किए जाने के बाद जूनियर तेंदुलकर के आलोचकों को ट्वीट के ज़रिए जवाब देते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि मुझे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में ये कहना चाहिए. हम दोनों एक जिम में जाते रहे हैं और मैंने देखा है कि वो अपनी फ़िटनेस पर कितना काम करते हैं. एक बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए मैंने उनकी लगन भी देखी है. 

उनके ऊपर “नेपोटिज़्म” का ठप्पा लगाना काफ़ी गलत और क्रूर है. उसके उत्साह  को मत मारिए और शुरु होने से पहले ही उस को मत दबाइए.”

बीते महीने सीनियर क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं अर्जुन

Arjun Tendulkar : जूनियर तेंदुलकर के समर्थन में उतरे फ़रहान अख़्तर, कही ये बात 3

बाँए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इससे पहले बीते महीने खत्म हुई सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई की टीम के लिए 2 मैचों में खेलने के साथ ही अपने सीनियर घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत कर चुके हैं. जिसके बाद अब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...