अनुष्का शर्मा पर चाय वाले बयान पर अब फारूख इंजीनियर ने लिया यू-टर्न, मांगी माफ़ी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों चर्चा का केन्द्र बन गई हैं। अनुष्का शर्मा खुद की वजह से नहीं बल्कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर के बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।

अनुष्का शर्मा ने चाय परोसने वाले बयान पर फारूख इंजीनियर को सुनाई खरी-खरी

भारत के दिग्गज विकेटकीपर रहे 82 वर्ष के फारुख इंजीनियर ने हाल ही में एक कमेंट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत के चयनकर्ता पैनल के एक सदस्य ने अनुष्का शर्मा को इंग्लैंड में चाय परोसी थी।

Advertisment
Advertisment
अनुष्का

फिर क्या था, इस बयान ने ऐसा तुल पकड़ा कि उनकी ये बात ना तो एमएसके प्रसाद को सही लगी और ना ही अनुष्का शर्मा को, दोनों ने ही फारूख इंजीनियर को खरी-खोटी सुना दी।

अनुष्का शर्मा ने फारूख इंजीनियर के बयान पर निकाली थी भड़ास

अनुष्का शर्मा तो इस बयान पर जमकर भड़की और जमकर सुनाई, अनुष्का शर्मा इस बात से बहुत ही गुस्साई और कहा कि

अनुष्का शर्मा पर चाय वाले बयान पर अब फारूख इंजीनियर ने लिया यू-टर्न, मांगी माफ़ी 2

मेरी हमेशा से ही झूठी खबरों पर चुप्पी रखने की राय रही है और मैंने इसी तरह से अपने 11 साल के लंबे करियर को हैंडल किया है। मैंने हमेशा से ही अपनी चुप्पी में सच छिपा कर रखा है। लोग एक झूठ को बार-बार कहकर सच की तरह बना रहे हैं और मैं ये सोचती थी कि मेरे साथ ये क्या हो रहा है। लेकिन आज ये सब खत्म होने जा रहा है।

अब फारूख इंजीनियर का यू-टर्न, कहा अनुष्का शर्मा को लेकर किया था मजाक

इस बात को अनुष्का शर्मा ने आगे बढ़ाते हुए फारूख इंजीनियर को जमकर आड़े हाथ लिया। अनुष्का शर्मा की कड़ी फटकार के बाद अब फारूख इंजीनियर ने यू-टर्न लेते हुए अपने कमेंट को मजाक बताया है। और अनुष्का शर्मा की तारीफ की है।

Advertisment
Advertisment
अनुष्का शर्मा पर चाय वाले बयान पर अब फारूख इंजीनियर ने लिया यू-टर्न, मांगी माफ़ी 3

फारूख इंजीनियर ने कहा कि” मैंने इसे केवल मजाक में कहा था और इसे बड़ा किया गया है। बेचारी अनुष्का को इसमें खींच लिया गया है, वो एक प्यारी लड़की है। विराट कोहली शानदार कप्तान हैं औरर कोच रवि शास्त्री बहुत अच्छे हैं। पूरे मामले को बेवजह हवा दी जा रही है। ये एकक चयनकर्ता के रूप में निकला है जब उसने अखिल भारतीय ब्लेजर पहना था।”

फारूख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा से माफी मांगते हुए ये भी कहा कि उनका इस मामले में अनुष्का को घसीटने का कोई इरादा नहीं था। वो तो बस चयनकर्ताओं को निशाने पर लेना चाहते थे , वास्तव में मैंने चयनकर्ता को अनुष्का शर्मा को चाय परोसते देखा है और अगर वो चयनकर्ता होते तो भी अनुष्का शर्मा को चाय ऑफर करते।