भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 1

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हमेशा से ही विश्वस्तरीय के रहे हैं। किसी भी देश के खिलाफ भारतीय टीम का जब क्रिकेट मैच खेला जाता है तो विपक्षी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों का मुकाबला माना जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारतीय बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में अपना ही खास मुकाम रखते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय बल्लेबाज बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स करने में माहिर माने जाते हैं।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का तेज पिच पर खेलने का पेंच बरकरार

लेकिन जब बात आती है भारतीय बल्लेबाजों की तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेलने की तो अचानक से ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम बिखर जाता है। ये एक सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज पिच पर आखिर क्या हो जाता है।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 3

सपाट पिच पर खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज तेज पिच पर कर जाते हैं सरेंडर

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में मिली हार कोई पहली बार नहीं हुई है। इस तरह से भारतीय बल्लेबाजों का तेज पिचों पर सरेंडर शुरूआत से ही कायम हैं। इस दौरान पिच पर टिकने का माद्दा रखने वाले बल्लेबाज कई बल्लेबाज आए और गए, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं दिखाया कि वो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त तेज और बाउंस पिच पर खेलने की हिम्मत दिखाए।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 4

राहुल द्रविड़ ने अपनी समझदारी से तोड़ा था पेस का तिलिस्म

इन सबके बीच भारतीय टीम को एक चमक दिखी भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ में… ये तो सभी जानते ही हैं कि तेज पिचों पर गेंद जबरदस्त स्विंग होती है। इन स्विंग और उछाल भरी गेंदो में बड़ी समझदारी से खेलना होता है। ये काबिलियत राहुल द्रविड़ ने भली-भाति दिखाई।

राहुल द्रविड़ ने तेज और बाउंसी पिचों पर अपनी समझदारी भरी बल्लेबाजी से जबरदस्त सफलता भी हासिल की। राहुल द्रविड़ ने जिस तरह से तेज पिचों पर गेंद को सही पढ़कर छोड़ने की जो कला समझदारी दिखायी उससे तो द्रविड़ को एक परफेक्ट बल्लेबाज के रूप में बना दिया।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 5

https://youtu.be/LndOe8cLiF4

भारतीय बल्लेबाजों का तेज पिचों पर खौफ बरकरार

भारतीय बल्लेबाजों का तेज गेंदबाज की मददगार पिच पर खौफजदा होने का सबसे बड़ा कारण तो ये है कि वो गेंद को समझने से पहले ही भारत की सपाट और स्पिन पिचों की परिस्थितियों की तरह की खेलने की कोशिश करते हैं। भारत में बल्लेबाजी बहुत आसान है.

भारत की सपाट पिच पर गेंद बल्ले पर सही से आ जाती है और टर्निंग विकेट पर भी बल्ले पर गेंद देने में दिक्कत नहीं होती है। लेकिन जब यही बल्लेबाज को भारतीय पिच पर खेलने के आदी हो जाते हैं वो जब इन तेज और बाउंसी पिचों पर जाते हैं तो इनके पसीने छूट जाते हैं।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 6

द्रविड़ जैसी समझदारी भारतीय बल्लेबाजों को कर सकती है मदद

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर परफेक्टनिस्ट राहुल द्रविड़ ने साल 2012 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। इसके बाद से तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम को राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज नहीं मिला है जो पिच की परिस्थिति के मुताबिक अपनी बल्लेबाजी को ढाल लेते हैं और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय टीम को अब राहुल द्रविड़ जैसी समझदारी दिखानी होगी तो स्पिन के साथ तेज पिच पर उनते ही प्रभावशाली रहे हैं।

भारत का एकलौता बल्लेबाज जिसने तेज और बाउंसी पिचों पर भी विदेशी टीमो को खूब किया परेशान, 40 गेंद के बाद लगाया था पहला शॉट 7