टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे तेज अर्द्धशतक, एक खिलाड़ी का नाम देखकर चौंक जायेंगे आप 1

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज बहुत समय लेते हैं रन बनाने के लिए. जिसका कारण होता है की समय होने के कारण बल्लेबाज पहले पिच को समझने का प्रयास कर रहे होते हैं. जिसके कारण तेजी से अर्द्धशतक या शतक बनना बहुत मुश्किल ही नजर आता है. हालाँकि ऐसा होता हुआ नजर आया है.

इस फ़ॉर्मेट में भी कुछ खिलाड़ी तेज गति से रन बनाते हुए नजर आते हैं. पहले भी कुछ दिग्गज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने इस फ़ॉर्मेट को भी अलग ही अंदाज से खेला है. जिसके कारण टेस्ट क्रिकेट में कई अर्द्धशतक तेजी से बनाये गये हैं. हालाँकि ऐसे मौके बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट के उन अर्द्धशतक के बारें में बता रहे हैं जो बहुत ही कम गेंदों में बने हैं. ऐसे मौके पर बल्लेबाज इस तरह की पारी खेलते हुए नजर आयें हैं जैसे टी20 मैच हो. हालाँकि इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है. जिसकी उम्मीद किसी अन्य ने नहीं किया होगा.

5.शाहिद अफरीदी

टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे तेज अर्द्धशतक, एक खिलाड़ी का नाम देखकर चौंक जायेंगे आप 2

पाकिस्तान क्रिकेट से जब आक्रामक बल्लेबाजो की बात होती है तो उसमें शाहिद अफरीदी का नाम जरुर लिया जाता है. इस आलराउंडर खिलाड़ी ने भी कभी कोई फ़ॉर्मेट का भेदभाव नहीं किया और एक जैसी बल्लेबाजी सभी फ़ॉर्मेट में करते हुए ही नजर आते रहे थे. जिसका फायदा उनकी टीम को होता है.

शाहिद अफरीदी ने 2005 में भारत के खिलाफ खेलते हुए मात्र 26 गेंदों में ही 50 रनों का आकड़ा पार कर लिया था. हालाँकि मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बदौलत ही पाकिस्तान की टीम ने भारत को मैच में हरा दिया था. जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज का योगदान था.

Advertisment
Advertisment

अफरीदी छक्के लगाने के मामले में बहुत आगे नजर आते हैं. उस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही थी. लेकिन उस मैच में हार के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गया था. शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में कई ऐसी आक्रामक पारियां खेली हैं.