IPL-10 - ये है आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में 2 भारतीय 1

आईपीएल के साथ टी-20 का टशन शुरू होने में अब बचे है महज 13 दिन… जिसके बाद लगेंगे चौके और छक्के। विकेटो की सुनाई देगी आवाज और जमकर मचेगा दर्शको का शोर तो दिल थामकर बैठिये ये सब मजा शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है… ये दिन निकालना वैसे तो मुश्किल है, लेकिन हम आपके लिए थोड़ा आसान करने की कोशिश करते है। आईपीएल इतिहास को लेकर कोई ना कोई रिकॉर्ड रोज हम आप तक पहुंचा रहे है । तो आज हम आईपीएल इतिहास की इस कड़ी में बात करेंगे जिन्होने कुछ ही गेंदो में अपने स्कोर को पचास के पार पहुंचा कर दिया अपने नाम फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड….

  1. युसुफ पठान – 15 गेंद

IPL-10 - ये है आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में 2 भारतीय 2

Advertisment
Advertisment

युसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट के सबसे शानदार पिच हिटर में गिना जाए तो गलत नहीं होगा। भारत के लिए कई बार विपरित परिस्थितियों में मैच निकाल चुके धुआंधार बल्लेबाज युसुफ पठान आईपीएल मे कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए खेलते है। साल 2014 के आईपीएल में युसुफ पठान ने महज 15 गेंदो में अर्थशतक ठोक डाला। सनराईजर्स के खिलाफ इस मैच में युसुफ ने आतिशी पारी खेलते हुए केवल 22 गेंदो में 72 रन बना डाले। इस पारी के दौरान युसुफ ने 7 छक्के और 5 चौके जड़े। इस पारी के साथ युसुफ के नाम आईपीएल के अब तक के इतिहास का सबसे तेज अर्धशथक है।विजय हजारे ट्रॉफी: लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी ने अकेले दम पर टीम को कराया सेमीफाइनल का सफर