सकलैन मुश्ताक

सकलैन मुश्ताक: क्रिकेट जगत मे कई असी खिलाड़ी आई जिनको फैंस एक अलग इज्जत देते है और वो खिलाड़ी फैंस के ताउम्र उनकी आइडल बने रहते है लेकिन हाल मे पाकिस्तान के खिलाड़ी का जब भी नाम आता है तब फैंस के मन मे अजीब बयानों वाले विचार ही मन मे आते है। लेकिन आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे मे बात करने जा रहे है। जो किस्से फैंस के बीच मे काफी वायरल होते रहते है। जी हम बात कर रहे है पाकिस्तान गेंदबाज सकलैन मुश्ताक की जिनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों मे की जाती है।

सकलैन मुश्ताक का एक किस्सा हो रहा फैंस के बीच वायरल

वर्ल्ड कप खेलने गया था ये क्रिकेटर, बीबी को अलमारी में कर देता था बंद, मजबूरी में लिया था फैसला 1

सकलैन मुश्ताक जीतने शानदार गेंदबाज है उतने अच्छे इंसान भी है। मुशतक का एक किस्सा इन दिनों फैंस के बीच मे काफी चल रहा है। एक बार साल 1999 मे मुश्ताक ने अपनी पत्नी को अलमारी मे बंद कर दिया था और इस वाकये का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू मे किया। सकलैन मुश्ताक ने रौनक कपूर के एक शो बियॉन्ड द फील्ड” में बताया था कि उन्होंने इंग्लैंड में 1999 के विश्व कप के दौरान अपनी पत्नी को अपने होटल के कमरे की अलमारी में छिपा दिया था।

पाकिस्तान बोर्ड ने 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान अचानक खिलाड़ियों के सारे रिश्तेदारों को घर भेजने का आदेश किया जिसको वो नहीं मानना चाहते थे। उस इंटरव्यू मे बात करते हुए सकलैन मुश्ताक ने कहा- दरअसल, मेरी शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। मेरी पत्नी लंदन में रहती थीं तो 1999 वर्ल्ड कप के दौरान मैं अपनी पत्नी के साथ रहा था। मेरा एक सैट नियम था- दिन के समय टीम के साथ एक सच्चे पेशेवर खिलाड़ी की तरह कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण करता था और शाम को मैं अपनी पत्नी के साथ समय बिताता था।”

मैनेजर को हुआ शक तो कमरे की जांच की

उन्होंने इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए कहा कि, “कई बार हमारे रूम मे होटल के मैनेजर, टीम के कोच आते रहते थे और कई कुछ खिलाड़ी मुझसे बात करने आते थे। जब एक दिन मैंने दरवाजे पर किसी के आने की दस्तक सुनी तो मैं डर गया और पत्नी से अलमारी मे जाकर छुपने के लिए कह दिया। जब मैनेजर आए तो उन्होंने रूम देखा और फॉर वापस चले गए।”

मुश्ताक ने आगे बात करटे हुए कहा- “फिर मेरे साथी खिलाड़ी अजहर महमूद और मोहम्मद युसूफ मेरे कमरे मे उन नए नियमों को लेकर बात करने आए तो उन्हे मुझ पर शक हुआ लेकिन जब उन्होंने जोर दिया मैं मान गया। फिर मैंने अपनी पत्नी को बाहर आने को कह दिया।”