OMG- तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने से ठीक पहले इस बात से डरे शिखर धवन, भारतीय टीम चिंतित 1
CARDIFF, WALES - JUNE 20: Shikhar Dhawan of India during the ICC Champions Trophy Semi-Final match between India and Sri Lanka at the SWALEC Stadium on June 20, 2013 in Cardiff, Wales. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब से कुछ ही देर में तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम को पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बाद सीरीज लेवल हो गई ऐसे में ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसा है।

OMG- तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने से ठीक पहले इस बात से डरे शिखर धवन, भारतीय टीम चिंतित 2

Advertisment
Advertisment

तीसरे मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन डरे

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड से तीसरा टी-20 मैच बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। हर भारतीय खिलाड़ी को जीत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाने की जरूरत हैं लेकिन वहीं तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन डरे डुए हैं। गब्बर के नाम से लोकप्रिय हो चुके शिखर धवन का मैच से पहले डरना भारतीय टीम के लिए चिंतित कर देने वाला है।

OMG- तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने से ठीक पहले इस बात से डरे शिखर धवन, भारतीय टीम चिंतित 3

एक बच्ची का मोबाइल के साथ खेलते वीडियो को देखकर डरे धवन

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन मैच से ऐन पहले डरे हुए तो हैं लेकिन वो न्यूजीलैंड की टीम से या मैच को लेकर नहीं डरे हैं बल्कि उनके डर का कारण कुछ और हैं। शिखर धवन को का एक वीडियो डरा रहा है। दरअसल शिखर धवन ने तीसरे टी-20 से ठीक पहले अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसमेंं उन्होनें लिखा है कि “मुझे इस वीडियो को देखकर खुशी और डर लग रहा है। इंटरनेट एक बच्चे को बहुत कुछ सिखा सकता है, लेकिन इसका उपयोग सीमित करना भी महत्वपूर्ण है।”

धवन ने स्मार्टफोन से खेलती हुई एक बच्ची का वीडियो डाला है। जिसमें धवन को बच्ची के चेहरे की खुशी देखकर तो खुशी हो रही है लेकिन वहीं धवन स्मार्टफोन से होने वाले साइड इफेक्ट्स से डरे हुए हैं।

धवन को मोबाइल से बच्चों पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव से है डर

वैसे स्मार्टफोन के बच्चों के यूज करने के कारण धवन में जो डर है वो सही भी है। क्योंकि रिसर्च की माने तो मोबाइल पर बच्चों का खेलना बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे बच्चों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। मोबाइल से कई प्रकार की बीमारियां भी होती हैं। जिसमें बच्चों का खाना ढंग से ना खा पाना, आंखों को नुकसान होना जैसी कई समस्याएं हैं।

OMG- तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने से ठीक पहले इस बात से डरे शिखर धवन, भारतीय टीम चिंतित 4

मोटे बच्चों के मोबाइल का यूज करना डायबिटिज और दिल का दौरा पड़ने तक की बीमारी का कारण बन सकता है। मोबाइल का बच्चों द्वारा इस्तेमाल से बच्चों पर न जाने और कितने गलत प्रभाव पड़ते रहते हैं। इन्ही सभी साइड इफेक्ट्स से धवन को डर लग रहा है।