ये है आईपीएल के सबसे महंगे कोच, आशीष नेहरा की सैलरी के आगे कही नहीं टिकती वीरेंद्र सहवाग की सैलरी 1

आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। यहां पर आपको दौलत और शौहरत दोनों मिलते हैं। यहां पर पैसों की बारिश होती है। चाहे वो किसी टीम का खिलाड़ी हो या फिर कोच सभी पर लक्ष्मी मेहरबान रहती है। आपने कभी न कभी आईपीएल की नीलामी जरूर देखी होगी।

इस दौरान क्रिकेटरों की बोली करोड़ों में लगती है। लेकिन कभी आपने कोच या टीम स्टाफ की सैलरी के बारे में कभी कुछ सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको आईपीएल टीम के कोच की सैलरी के बारे में बताएंगे। यह भी बताएंगे कि वीरेंद्र सहवाग और आरसीबी के कोच आशीष नेहरा को क्या सैलरी मिलती है।

Advertisment
Advertisment

ये दो खिलाड़ी हैं सबसे महंगे कोच

ये है आईपीएल के सबसे महंगे कोच, आशीष नेहरा की सैलरी के आगे कही नहीं टिकती वीरेंद्र सहवाग की सैलरी 2

आईपीएल में सबसे महंगे कोचों की सूची में एक ही टीम के दो दिग्गज कोच शामिल हैं। जी हां आरसीबी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा और मुख्य कोच डेनियल विटोरी आईपीएल के सबसे महंगे कोच हैं।

डेनियल विटोरी और आशीष नेहरा 4-4 करोड़ रूपये सलाना का पैकेज मिलता है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के सबसे महंगे कोच हैं। हालांकि एक भी बार इनकी टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं रही।

Advertisment
Advertisment

सहवाग को मिल रही भारी रकम

ये है आईपीएल के सबसे महंगे कोच, आशीष नेहरा की सैलरी के आगे कही नहीं टिकती वीरेंद्र सहवाग की सैलरी 3

किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर वीरेंदर सहवाग को टीम भारी भरकम रकम चुका रही है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन आईपीएल के शुरू होते ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बाद में टीम अपनी लय बरकरार रखने में सफल नहीं रही।

किंग्स इलेवन पंजाब अपने मेंटोर वीरेंद्र सहवाग को 3 करोड़ रुपये सलाना का भुगतान करती है। आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कोच के मामले में सहवाग पांचवें स्थान पर हैं।

इन कोचों को मिलती है सबसे कम सैलरी

ये है आईपीएल के सबसे महंगे कोच, आशीष नेहरा की सैलरी के आगे कही नहीं टिकती वीरेंद्र सहवाग की सैलरी 4

अभी तक सबसे कम सैलरी पाने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार आईपीएल की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद रही। टीम के मुख्यकोच टाम मूडी और बल्लेबाजी कोच वीवीएस लक्ष्मण को दो करोड़ रूपये का सलाना पैकेज दिया जाता है। आरसीबी के बल्लेबाजी कोच गैरी कस्टर्न और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को सलाना डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।

बाकी टीमें भी कर रही करोड़ों में भुगतान

ये है आईपीएल के सबसे महंगे कोच, आशीष नेहरा की सैलरी के आगे कही नहीं टिकती वीरेंद्र सहवाग की सैलरी 5

दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोटिंग की सलाना कमाई 3.7 करोड़ रुपये है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने कोच शेन वॉर्न को 2.7 करोड़ रूपये का भुगतान करती है।

जैक कैलिस को केकेआर से 2.25 करोड़ रूपये को मिल रहे हैं। जैक कैलिस के बराबर ही मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी कोच महेला जयवर्धने को 2.25 करोड़ रुपये सलाना देती है।