विश्व की 5 महिला क्रिकेटर्स जो हैं WWE की रैसलर्स के समकक्ष 1

दुनियाभर में सैंकड़ों खेल हैं सभी के प्रशंसक होते हैं. किसी को कोई खेल भाता है तो दूसरे को दूसरा. मगर शायद ही कोई खेल प्रेमी हो जो क्रिकेट का दीवाना ना हो. इतना ही नहीं डब्ल्यू डब्ल्यू ई को लेकर भी लोगों में काफी जुनून देखने को मिलता है.

जिस प्रकार बच्चे गली मोहल्लों में क्रिकेट खेलते मिलते हैं, ठीक उसी प्रकार घरों में बच्चे अपने दोस्तों व भाई-बहनों के साथ डब्ल्यू डब्ल्यू ई की तरह फाइटिंग करते भी नजर आते हैं. अब यदि दोनों खेलों में तुलना की बात की जाए तो वो बेहद मुश्किल होगा.

Advertisment
Advertisment

लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी महिला क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जो डब्ल्यू डब्ल्यू ई की महिला रैसलर्स के समकक्ष यानि समान हैं.

                  ये 5 महिला क्रिकेटर्स हैं रेसलर्स के समकक्ष

1- एलिस पैरी – रोंडा राउजी

महिला क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का विश्व क्रिकेट में बोलबाला है. टीम में तमाम मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. इनमें से एक हैं, एलिस पैरी. ऑलराउंडर खिलाड़ी पैरी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं जो अकेले ही टीम को मैच जिताने का दम रखती हैं.

2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली पैरी अब 28 साल की हैं और विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं. वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते 5 विश्व कप टीम का हिस्सा रही हैं. अब यदि हम डब्ल्यू डब्ल्यू ई की रैसलर रोंडा राउंडी की बात करें, तो वह अपने क्षेत्र की महान रैसलर हैं.

Advertisment
Advertisment

रोंडा पहली महिला फाइटर हैं जिन्हें यूएफसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है और यह आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के समान है, जिसे पेरी ने अपने उद्घाटन वर्ष में प्राप्त किया था. इलिस ने T20I में 1000 रन और 100 विकेट हासिल कर विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी तो वहीं रोंडा की यूएफसी और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के डबल जीतने वाली एकमात्र महिला हैं.