कतर के दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. गुरुवार को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच मैच खेला गया है. इस मैच में दो महिला अंपायर अंपायरिंग कर रही थी. साउथ अफ्रीका की महिला अंपायर केरिन क्लास्ट ने एक ऐसा फैसला दिया, दिसके देखकर क्रिकेट फैंस काफी गुस्सा हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में महिला अंपायर ने दी गलत नो बॉल
दरअसल गुरुवार को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच मैच खेला गया है. वर्ल्ड जायंट्स की ओर से टीनो बैस्ट 9वां ओवर लेकर आए. टीनो बैस्ट 9वें ओवर की चौथी गेंद डाली की. जिसे मेन अंपायर ने केरिन क्लास्ट (Kerrin Klaaste) ने नो बॉल करार दिया. लेकिन जब बाद में देखा गया तो वह गेंदबाज टीनो बैस्ट वह गेंद क्रीज के काफी अंदर से की थी. जबकि केरिन क्लास्ट ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया है. इस वाक्ये की पूरी तस्वीर वायरल होने के पर क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. फैंस इसपर स्पॉट फिक्सिंग का अंदेशा जता रहे हैं.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 17, 2023
वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को हराया
वर्ल्ड जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड जायंट्स की ओर से सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और जैक कैलिस ने शानदार बल्लेबाजी की. हाशिल अमला ने 68 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं जैक कैलिस ने 56 रनों की पारी खेली.. हाशिम अमला ने अपनी 68 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का लगाया. वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को मैच जीतने के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया.
वर्ल्ड जायंट्स टीम के 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एशिया लायंस 19.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और सिर्फ 13 ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई. एशिया लायंस के लिए सबसे अधिक रन तिलकरत्ने दिलशान और कप्तान शाहिद अफरीदी ने बनाए. तिलकरत्ने दिलशान ने 37 रनों की पारी खेली तो वहीं अफरीदी ने 26 रन बनाए. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक करन नहीं बना पाया.