लॉकी फर्ग्यूसन

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी 20 सीरीज में मेहमान इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से कब्जा जमा लिया है. अब दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 21 नवंबर को आमने-सामने होंगी. इस मैच में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं. फर्ग्यूसन ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टेस्ट कॉल-अप अर्जित की है.

सीमित ओवर क्रिकेट में की तूफानी गेंदबाजी

लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सीमित ओवर क्रिकेट में पिछले लंबे वक्त से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विश्व कप 2019 में भी फर्ग्यूसन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को फाइनल में जगह बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

आंकड़ों की बात करें, तो लॉकी फर्ग्यूसन ने वनडे क्रिकेट में 25.65 के औसत से 67 विकेट्स अपने नाम किए हैं. वहीं 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.30 की औसत से 153 विकेट लिए हैं.

फर्ग्यूसन ने अपनी तेज गति से सभी को प्रभावित किया है और अब वह टेस्ट मैचों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें, इससे पहले 2017 में भी फर्ग्यूसन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली थी लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.

तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देंगे लॉकी फर्ग्यूसन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा लॉकी फर्ग्यूसन के बारे में बात करते हुए चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा,

“इसमें कोई शक नहीं है कि लॉकी पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन प्रदर्शन कर टेस्ट फॉर्मेट में टीम में शामिल होने के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और हम उसे टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए काफी हैं।”

“हां, फर्ग्यूसन के पास बहुत अधिक गति नहीं है, लेकिन उसके पास एक क्लाविटी बॉलिंग स्किल भी है और उसने पिछले कुछ वक्त में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने हाल ही की टी 20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा फॉर्म दिखाया.”

“इस समय हमारी गति गेंदबाजी स्टॉक मजबूत है और हमें लगता है कि लॉकी हमारी तेज गेंदबाजी इकाई में एक को एक नए आयाम तक पहुंचाएगा और उससे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.”

कुछ इस तरह है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करेंगे न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन 1

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है. सीरीज का दूसरा मैच 29 नवंबर को हेमिल्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ये है टीम

Advertisment
Advertisment

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, जीत रावल, मिशेल सेंटनेर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग।