फीफा वर्ल्ड कप में मिलने वाली प्राइज मनी को जानकर आप हो जायेंगे हैरान, आस पास भी नहीं है आईपीएल प्राइज मनी 1

वैसे तो खेलों की दुनिया ही अजब- गजब होती है, वो फिर चाहे क्रिकेट हो या फ़ुटबाल या कोई अन्य खेल. खेल ने आज जहाँ अपने आप को असली मुकाम तक पहुंचाया है, तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल को नए  मुकाम तक पहुँचाने में मदद की है. सभी खिलाड़ी अपने खेल से प्यार करते है.

Image result for फीफा वर्ल्ड कप

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट में अभी कुछ दिन पहले ही आईपीएल का संस्करण समाप्त हुआ है. जिसमें खूब पैसों की बारिश हुई है. खिलाड़ियों को मालामाल करने वाली इस लीग में खूब पैसों की बारिश हुई है. अब फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन भी होने वाला है. लेकिन आप फीफा की प्राइज मनी जानकर अपने दांतों तले ऊँगली दबा लेंगे. क्यूंकि ये क्रिकेट में मिलने वाली धनराशि से कहीं बहुत अधिक है. पूरी दुनिया में फ़ुटबाल के दीवाने है.

IPL vs Fifa WC prize money

फीफा वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली टीम को 18 कैरेट की चमचमाती ट्राफी तो मिलेगी ही इसके साथ खिलाड़ियों पर खूब पैसों की भी बरसात होगी. फीफा वर्ल्ड कप दुनिया के सभी टूर्नामेंट में सबसे अधिक शुमार है और इसमें खूब पैसा दिया जाता है.

1982 वर्ल्ड कप में कुल धनराशि करीब 1 अरब 34 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस समय ये काफी ज्यादा हो गयी है. अब जो टीम जीतती है वो तो मालामाल हो ही जाती है, हारने वाली टीमें जो उपविजेता और तीसरे नंबर वाली टीम होती है वो भी मालामाल हो जाती है.

Advertisment
Advertisment

Image result for फीफा वर्ल्ड कप

2002 में कोरिया और जापन के बीच सयुंक्त मेजबानी से आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप से खिलाड़ियों के मालामाल होने की शुरुआत हुई. इसी वर्ष से ये खेल लोकप्रियता में सबको पछाड़ रहा था. जिसका कारण प्रायोजकों की भरमार भरमार बना. प्रायोजकों की भरमार के कारण इस खेल में खूब पैसा लुटाया जाता है.

फीफा वर्ल्ड कप में मिलने वाली धनराशि को आप इस प्रकार समझिये 

विजेता टीम2.55 अरब मिलेंगे विजयी टीम को.

उपविजेता टीम1.94 रुपये मिलेंगे उपविजेता टीम को.

तीसरी नम्बर की टीम1.61 रुपये मिलेंगे तीसरे नंबर की टीम को.

अब एक नजर आईपीएल पर –

विजेता टीम -25.8 रुपये मिलते है विजेता टीम को मौजूदा दौर में

उपविजेता टीम -12.9 रुपये मिलते है उपविजेता टीम को

तीसरे नंबर की टीम को- 6.4 करोड़ रुपये मिले तीसरी नंबर की टीम को

25.17 करोड़ रुपये आईसीसी वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को

11.74 करोड़ रुपये उप-विजेता टीम को।

क्रिकेट वर्ल्ड कप की धनराशि 

विजेता टीम – 25.17 करोड़ रुपये मिले विजेता टीम को.

उपविजेता टीम –11.74 करोड़ रुपये उपविजेता टीम को.

फ्रेंच ओपन 2018

17.24 करोड़ रुपये मेंस और विमेंस सिंगल्स चैंपियन को.

8.77 करोड़ रुपये मेंस और विमेंस सिंगल्स के उप-विजेता को.