IPL FINAL: CSKvsSRH:रैना और विलियम्सन के पास इतिहास रचने का मौका, मैच में बनेंगे ये रिकॉर्ड 1
©IPL/BCCI

आईपीएल 2018 में कल फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) तथा सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाने वाला है अर्थात पहला क्वालीफायर मुकाबला भी यहीं खेला गया था और अब फाइनल में भी इसी मैदान और उन्हीं टीमों के बीच होने वाला है।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें संस्करण में कई बड़े और छोटे रिकॉर्ड बने है और इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बनने की उम्मीदें की जा रही है, तो आइये एक नजर डालते है कल होने वाले मैच पर कि इसमें कौन-कौन से रिकॉर्ड बनने वाले है।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के रिकॉर्ड और मुख्य आंकड़ें

4953 – चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना अब तक आईपीएल में 4953 रन बना चुके है और अगर ये 47 और रन बना देते है तो आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन जायेंगे, जिन्होंने 5000 रन बनाए हो। इस सीजन में ये अब तक 413 रन बना चुके है।

IPL FINAL: CSKvsSRH:रैना और विलियम्सन के पास इतिहास रचने का मौका, मैच में बनेंगे ये रिकॉर्ड 2
©IPL/BCCI

455 – सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक इस सीजन में अपनी टीम के लिए बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतकों की मदद से 455 रन बनाये है जो कि इनके किसी आईपीएल सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा है। इस आखिरी मुकाबले में ये अगर 45 रन बना देते है तो इनके पहली बार 500 रन हो जायेंगे।


94 – सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन जिन्होंने इस बार वाकई साबित कर दिया कि पिछले कई सालों से बिना किसी वजह से नजरअंदाज किया जा रहा था क्योंकि इस बार ये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले है और अब तक 688 रन बना चुके है। साथ ही ये अब तक 94 चौके भी मर चुके है और इस मैच में अगर 6 चौके और लगा देते है तो इनके 100 आईपीएल चौके पूरे हो जायेंगे।

Advertisment
Advertisment
IPL FINAL: CSKvsSRH:रैना और विलियम्सन के पास इतिहास रचने का मौका, मैच में बनेंगे ये रिकॉर्ड 3
©IPL/BCCI

4032 – दूसरे क्वालीफायर मैच में 34 रनों की पारी के साथ अपने 4000 आईपीएल रन पूरे करने वाले धवन इस मैच में भी कुछ ख़ास कर सकते है, जी हाँ, इनके अभी 4032 रन है जबकि धोनी के 4016 और रॉबिन उथप्पा के 4086 रन है, तो ये दोनों एक दूसरे को पछाड़ते हुए नजर आयेंगे।


भज्जी-ब्रावो – चेन्नई सुपर किंग्स के हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो इस मैच में एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आयेंगे। बता दें कि आईपीएल में ब्रावो ने अभी तक 135 और भज्जी ने 134 विकेट निकाले है इस कारण दोनों में करारी टक्कर देखने को मिल सकती है।

IPL FINAL: CSKvsSRH:रैना और विलियम्सन के पास इतिहास रचने का मौका, मैच में बनेंगे ये रिकॉर्ड 4
©IPL/BCCI

5956 – शिखर धवन को ट्वेंटी-20 प्रारूप में 6000 रन पूरा करने के लिए अभी 44 रनों की जरूरत है अगर ये 44 रनों की पारी खेल देते है तो इनके प्रोफेशनल क्रिकेट के टी20 फोर्मेट में 6000 रन पूरे हो जायेंगे।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।