पहले T-20I मैच से पहले आई बुरी खबर बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी, अब बढ़ सकती हैं टीम की परेशानियां 1
image by : getty images

कल शनिवार, 3 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. इस ट्राई- सीरीज का सबसे पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जायेगा.

टी-20I का आगाज होने से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही हैं. दरअसल कल होने वाले पहले टी ट्वेंटी मैच से शानदारफॉर्म में चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच रूलड आउट {बाहर हो गये} हैं.

Advertisment
Advertisment

फिंच हुए बाहर 

पहले T-20I मैच से पहले आई बुरी खबर बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी, अब बढ़ सकती हैं टीम की परेशानियां 2

खबर यह हैं, कि हैमस्ट्रिंग के चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच त्रिकोणीय टी -20 श्रृंखला से पहले मैच से अपनी जगह को बैठे हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हाल में ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेली गयी थी, जहाँ आखिरी दो वनडे मैचों में भी आरोन फिंच को हैमस्ट्रिंग के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा था.

आरोन फिंच के बाहर होने के बाद टीम में उनके विकल्प के तौर पर बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले डार्सी शोर्ट को शामिल किया गया हैं. आरोन फिंच के बाहर होने के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने अपने बयान में कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”वो पहले के जैसा महसूस नहीं कर रहे हैं और फिंच स्वयं भी पहला मैच खेलकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते.”

अनुभव के हैं धनि 

पहले T-20I मैच से पहले आई बुरी खबर बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी, अब बढ़ सकती हैं टीम की परेशानियां 3

31 वर्षीय आरोन फिंच के पास अनुभव की कमी नहीं हैं. अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 33 टी ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 149 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1132 रन निकले हैं. फिंच टी-20 क्रिकेट में कुल सात अर्द्धशतक और एक विस्फोटक शतक भी लगा चुके हैं.

आईपीएल 11 के ऑक्शन में आरोन फिंच को किंग्स XI पंजाब की टीम ने 6 करोड़ 20 लाख में अपने खेमे के साथ जोड़ा हैं. आईपीएल में इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वारियर्स, मुंबई इंडियन्स और गुजरात लायंस के लिये खेल चुके हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.