IND VS WI- पहले वनडे मैच पर लगी इन्द्रदेवता की नजर, इतने ओवर के खेल के बाद मैच को किया गया रद्द 1
Grounds keepers pull tarpaulins to cover the pitch while a drizzle falls over the National Stadium prior the first One-Day International cricket match between India and the West Indies in Providence, Guyana, Thursday, Aug. 8, 2019. (AP Photo/Arnulfo Franco)

वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जा रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीजी का आगाज गुरुवार से हुआ। तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद शुरु हुई वनडे सीरीज का पहला ही मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसके साथ ही इस वनडे सीरीज का पहला मैच पूरी तरह से इन्द्रदेवता के नाम रहा।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच बारिश से धुला

वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए टी20 सीरीज को तो 3-0 से अपने नाम किया था जिसके बाद वनडे सीरीज में भी भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन गनाया के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

IND VS WI- पहले वनडे मैच पर लगी इन्द्रदेवता की नजर, इतने ओवर के खेल के बाद मैच को किया गया रद्द 2

प्रोविडेंस में गुरुवार को खेले गए इस मैच से पहले से ही इन्द्रदेवता अपने पूरे रूप में दिखायी दे रहे थे। बारिश के प्रभाव के बीच मैच तय समय से 2 घंटे की देरी से शुरु हुआ।

बारिश के बाद वेस्टइंडीज ने की अपनी पारी की शुरुआत, 5.4 ओवर बार फिर से बारिश

मैच में देरी के कारण इसे सबसे पहले 43-43 ओवर का तय किया गया। जिसके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी क्रिस गेल और ईविन लुईस पहले बल्लेबाजी करने उतरे।

IND VS WI- पहले वनडे मैच पर लगी इन्द्रदेवता की नजर, इतने ओवर के खेल के बाद मैच को किया गया रद्द 3

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल और ईविन लुईस पहले बल्लेबाजी करने तो उतरे लेकिन भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी कर इन दोनों ही बल्लेबाजों को पूरी तरह से खामोश रखा। दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी 5.4 ओवर में 9 रन ही जोड़े थे कि फिर से बारिश आ गई।

बारिश रूकने के बाद शुरू हुआ मैच किया गया 34-34 ओवर का

एक बार फिर से बारिश ने मैच में खलल डाला जिसके बाद लंबे इंतजार के बारिश के रूकने के बाद खेल शुरु होने वाला था लेकिन आउट फील्ड सही नहीं पायी गई। अंपायरों ने आउट फील्ड सूखने का इंतजार कर मैच के शुरू होने पर फैसला लिया।

IND VS WI- पहले वनडे मैच पर लगी इन्द्रदेवता की नजर, इतने ओवर के खेल के बाद मैच को किया गया रद्द 4

मैच को अब 34-34 ओवर का कर दिया गया और वेस्टइंडीज अपनी पारी को आगे बढ़ाने मैदान में उतरी। फिर से उतरने के बाद क्रिस गेल का बल्ला तो खामोश ही रहा लेकिन ईविन लुईस ने तेजी दिखायी। दोनों ही बल्लेबाजों ने 10.1 ओवर में 42 रन जोड़े थे कि क्रिस गेल 31 गेंद में 4 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने।

इन्द्रदेवता ने नहीं दिया साथ, मैच किया गया रद्द

इसके बाद शाई होप बल्लेबाजी करने पहुंचे। लुईस के साथ मिलकर होप ने टीम को 13 ओवर में 54 रन तक पहुंचाया था कि फिर से बारिश शुरू हो गई और इसके बाद रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा और मैच शुरू नहीं हो सका। मैच को रद्द घोषित कर दिया। तब ईविन लुईस 40 और शाई होप 6 रन बना चुके थे।

 

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।