first time csk lose 10 match in ipl history

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 68वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने मोईन अली की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने दो गेंदे शेष रहते ही 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

इस सीजन की शुरुआत में ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जडेजा को टीम का कप्तान बना दिया था लेकिन शायद यही फैसला टीम के ऊपर भारी पड़ गया। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई को कुल 6 मैचों में हार मिली और जब कप्तानी धोनी के हाथों में आई तो तब-तब काफी देर भी हो चुकी थी। साथ ही कुछ खिलाड़ी भी चोटिल हो गए और जब तक यह टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 तैयार कर पाती तक मामला हाथ से निकल चुका था।

Advertisment
Advertisment

पहली बार चेन्नई के नाम दर्ज हुए ऐसा रिकॉर्ड

CSK

आइपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चौथी बार आईपीएल की चैम्पियन बनी थी लेकिन साल 2022 के सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा। जैसे ही जडेजा कप्तान बने, टीम का ख़राब दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से उनसे कप्तानी छीन ली गई और धोनी को वापस से कप्तान बना दिया गया। हालांकि, जब तक धोनी टीम के कप्तान बने, तब तक मामला हाथ से निकल चुका था। चेन्नई को 14 मैचों में से 10 में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई की टीम किसी सीजन में 10 मैच हारी है। इसके साथ ही ऐसा दूसरी बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इससे पहले साल 2020 में भी चेन्नई की टीम  प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

आईपीएल 2022 में चेन्नई का प्रदर्शन

CSK

आइपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अपने 14 लीग मैचों में से इस टीम ने मात्र 4 मैच ही जीते हैं जबकि 10 में हार का सामना किया है, जिसमें शुरूआती 8 मैचों में जडेजा की कप्तानी में टीम को 6 में हार जबकि 2 में जीत हासिल हुई। वहीं, धोनी के कप्तान बनने के बाद चेन्नई ने 6 मैच खेले, जिसमें से टीम को 2 में जीत जबकि 4 में करारी हार मिली।

Advertisment
Advertisment