इस साल टी20 मैचों में ऐसे 5 बल्‍लेबाज जिन्होंने लगाया शतक 1

दुनिया में कोई भी बल्‍लेबाज जब क्रिकेट के मैदान में उतरता है, तो उसका लक्ष्‍य टीम को जीत दिलाना होता है। लेकिन जब वो ऐसा कर रहे होते हैं तो अक्‍सर कुछ कीर्तिमान बन जाते हैं। जो इतिहास के पन्‍नों पर लिखे जाते हैं। हर साल ये कारनामा कोई न कोई बल्लेबाज कर दिखाता है, लेकिन जैसे ही कोई नया रिकार्ड बनता है उसको तोड़ने के लिए भी कोई होता है। जो हमे पुराने रिकॉर्ड की याद दिलाता है और नए रिकॉर्ड से रोमांच भर देता है। आज हम 2016 में खेले गये टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों के बारे में आपको बतायेंगे। जिन्‍होंने सबसे अधिक रन बनाकर लोगों का दिल जीत लिया।

आइये जाने कौन हैं ये बल्‍लेबाज……

Advertisment
Advertisment

1) ग्लेंन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL)

Sri Lanka Australia Cricketग्लेंन माक्सवेल ने कल पालेकेल्ले के मैदान पर श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैक्सवेल अपने करियर में पहली बार पारी की शुरुआत करने आये थे और बतौर सलामी बल्लेबाज़ उन्होंने अपने पहले ही मैच में 145 रनों की नाबाद पारी खेली.

मैक्सवेल ने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के लगाए. मैक्सवेल की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (263) बनाया.

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका: ग्लेंन मैक्सवेल के तूफ़ान के आगे श्रीलंका ढेर

Advertisment
Advertisment