IPL 11: रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जाने कब किस टीम ने किसके खिलाफ रचा ये इतिहास 1

एक बार फिर आईपीएल की धूम पूरी दुनिया में मचने वाली है। 7 अप्रैल से होने वाले आईपीएल का इंतजार भारत के साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रंशसक बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। इसी बीच अगर अब तक के आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज से हुयी सबसे बड़ी जीत की बात किया जाए, तो इसमें सबसे बड़ी जीत मुंबई इण्डियन्स द्वारा दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 146 रनों से मिली जीत को माना जाता है।

ऐसे में आज हम आपको आईपीएल इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी उन पांच जीतों के बारे में बताना चाहते हैं,जिससे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

पहली :मुंबई इंडियन्स vs दिल्ली डेयरडविल्स (146 रनों से) 

IPL 11: रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जाने कब किस टीम ने किसके खिलाफ रचा ये इतिहास 2

मुंबई इण्डियन्स द्वारा दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 146 रनों के बड़े अंतर से मिली जीत को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत मानी गयी। खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इण्डियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे,जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आयी दिल्ली 14.3 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों पर सिमट गयी।

दूसरी :राॅयल चैलेंजर्स बैगलौर vs गुजरात लाॅयंस (144 रनों से)

Advertisment
Advertisment

IPL 11: रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जाने कब किस टीम ने किसके खिलाफ रचा ये इतिहास 3

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने 14 मई 2016 को बेंगलुरू में गुजरात लॉयंस को 144 रनों से हराया था. 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पारी 18.4 ओवरों में 104 रनों पर सिमट गई.

तीसरी : कोलकाता नाइट राइडर्स vs राॅयल चैलेंजर्स बैंगलौर (140 रनों से)

IPL 11: रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जाने कब किस टीम ने किसके खिलाफ रचा ये इतिहास 4

केकेआर ने 18 अप्रैल 2008 को बेंगलुरू में मेजबान आरसीबी को 140 रनों से शिकस्त दी थी। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज महज 82 रनों पर ढेर हुई थी.

चौथी :राॅयल चैलेंजर्स बैगलौर vs किंग्स इलेवन पंजाब (138 रनों से)

IPL 11: रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जाने कब किस टीम ने किसके खिलाफ रचा ये इतिहास 5

आरसीबी ने किंग्स इलेवन को 6 मई 2015 को खेले गए मैच के दौरान 138 रनों से हराया था। 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब टीम के बल्लेबाज महज 88 रनों पर ही ढेर हो गए।

पांचवी :राॅयल चैलेंजर्स बैगंलौर vs पुणे वाॅरियर्स इंडिया (130 रनों से)

IPL 11: रनों के लिहाज से आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, जाने कब किस टीम ने किसके खिलाफ रचा ये इतिहास 6

क्रिस गेल के चमत्कारिक प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरू में पुणे वॉरियर्स को 130 रनों से धोया था. रिकॉर्ड 263/5 रन बनाने के बाद बेंगलुरू के गेंदबाजों ने पुणे को 9 विकेट पर 133 रनों पर ही रोक दिया था.