आईपीएल 2018 से जुड़े ये पांच विवाद,जब डु प्लेसिस को पड़ा जूता और सहवाग को लगी फटकार 1
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

आईपीएल 2018 का अब अंत की ओर है। 27 मई को इस सीजन का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। हर सीजन की तरह इस सीजन भी आईपीएल का विवादों से पुराना नाता रहा है। इन विवादों की वजह से आईपीएल की जमकर अलोचना भी हो रही है। आइए नजर डालते हैं ऐसे पांच बड़े विवादों पर जो इस सीजन घटे।

1- कावेरी जल विवाद

Advertisment
Advertisment
आईपीएल 2018 से जुड़े ये पांच विवाद,जब डु प्लेसिस को पड़ा जूता और सहवाग को लगी फटकार 2
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

कावेरी जल विवाद की लपटें आईपीएल में जा पहुंची। तमिलनाडु में कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर लोग  प्रदर्शन में उतर आए। उन्होंने राज्य में आईपीएल का विरोध करना शुरू कर दिया।

चेन्नई में इस सीजन आईपीएल का एक मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान ही द.अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर जूता भी फेंका गया। बीसीसीआई ने सुरक्षाकारणों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई के सभी मैच पुणे शिफ्ट कर दिए।