ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 1

विदर्भ का उभरता हुआ स्टार क्रिकेटर अक्षय कर्णवार अपने दोनों हाथों से बाॅलिग करने में महारथ हासिल कर चुका यह हुनरमंद गेंदबाज सबसे पहले चर्चा में जनवरी, 2016 के दौरान आया था, जब सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के एक मैच में बड़ौदा के खिलाफ अपने दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया।

ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 2

Advertisment
Advertisment

आज हम आपकों उन चुन्निदा गेंदबाजों की लिस्ट को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे, जिन्होंने अपनी अजीबोगरीब एक्शन के दम पर पूरे विश्व में ख्याति बटोरी थी।

पाॅल एडम्स

ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 3
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के बाॅलर पाॅल एडम्स का नाम आता है, जिन्होंने अनआॅर्थोडाॅक्स बाॅलिंग के एक्शन के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पहले ही सकते में डाल देते थे। उनकी बाॅलिंग के तरीके को बाद में लोगों ने फ्राॅग इन ए ब्लेनडर नाम से उपाधि दी।

लसिथ मलिंगा

Advertisment
Advertisment

ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 4

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी के खास एक्शन के दम पर पूरी दुनिया में काफी ख्याति बटोरी है. उनकी बाॅलिंग एक्शन को स्लिंग के नाम का दर्जा दिया गया। ये बाॅल को सिर से काफी दूर बनाते हुए क्राॅस गेंदबाजी करते थे।

मुथैया मुरलीधरन

ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 5

श्रीलंका का ही दूसरा दिग्गज गेंदबाज, जिन्हें स्पिन का जादूगर भी कहा जाता है, ने अपनी गेंदबाजी के एक्शन में राइट आर्म आॅफब्रेक डालने की कला रखते थे। मुथैया मुरलीधरन नाम से मशहूर इस स्टार क्रिकेटर का रन अप बेहद छोटा था और गेंदों को छिपाकर फेंकते थे,जिससे सामने बैटिंग करने वाले बल्लेबाज कन्फ्यूज हो जाता था और जल्द ही अपना विकेट दे देता है।

सोहेल तनवीर

ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 6

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज सोहेल तनवीर के गेंदबाजी एक्शन में काफी अजीबोगरीब एक्शन देखने को मिलती थी।

सोहेल जब गेंदबाजी करने के लिए आते थे, तो सीधे दौड़कर आते हुए गेंद को क्रीज के अंतिम छोर से क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज को फेंकते थे। जिसके कारण बाॅल सीधी आने के बजाए, क्राॅस एंगिल से बल्लेबाज के पास अाती थी और बैट्मैन के लिए यह गेंद एक इनस्विंग की तरह दिखती थी।

अंजता मेंडिस

ये है अजीबोगरीब एक्शन से गेंदबाजी करने वाले वो पांच क्रिकेटर, जिनके एक्शन को देखकर बल्लेबाज को भी आ जाती है हँसी 7

आॅफ ब्रेक-लेग ब्रेक बाॅलिंग एक्शन करने वाला श्रीलंका के गेदबाज मेंडिस बाॅल को मिडल फिंगर से गेंद फेंकने में महारात हासिल थी, उनके द्वारा डाली गयी गेंद सामने वाले बल्लेबाज को कुछ तिरछी आती हुयी दिखायी देती थी। उन्हें क्रिकेट जगत का मिस्ट्री बाॅल का भी खिताब दिया गया था।