IPL 2018: ये हैं आईपीएल 11 के वो सबसे चर्चित पल, जिन्हें देख आज भी अपना पेट पकड़कर हंसेगे आप 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का समापन रविवार को खिताबी मुकाबले के साथ हो गया है। आईपीएल के इस सीजन की समाप्ति तो हो गई है लेकिन ये सीजन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कई यादगार चीजें छोड़ गया है। वैसे तो कई मोमेंट ऐसे रहे जो हमेशा याद रहेंगे…

इस सीजन के पांच फनी मोमेंट जिस पर आप नहीं रोक सकेंगे अपनी हंसी

Advertisment
Advertisment

लेकिन इसी बीच आईपीएल के इस सीजन में ऐसे पल भी रहे जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाएगी। इस सीजन में आपको आज हम बताने जा रहे हैं वो पांच फनी मोटेंट जिसे देख आप नहीं रोक सकेंगे अपनी हंसी।

टॉस के सिक्के ने टहलाया

इस सीजन में सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए 39वें मैच में टॉस के समय बड़ा ही मजेदार नजारा देखने को मिला। टॉस का सिक्का उछलने के बाद जैसे ही जमीन पर गिरा सिक्के ने लुढ़कना शुरू कर दिया। सिक्का भी कुछ ऐसे लुढका की बंद होने का नाम ही नहीं लिया और सनराईजर्स के कप्तान केन विलियम्सन के पैरों के बीच से होते हुए पिच तक जा पहुंचा। इसे देखकर तो हर किसी की हंसी छूट गई कि सिक्का मैच से पहले ही टहला रहा है।

IPL 2018: ये हैं आईपीएल 11 के वो सबसे चर्चित पल, जिन्हें देख आज भी अपना पेट पकड़कर हंसेगे आप 2

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव के हाथ से छिटकी गेंद

सनराईजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेले गए इसी मैच के दौरान सनराईजर्स की पारी के 16वें ओवर की  चौथी गेंद उमेश यादव डालने तो निकले लेकिन कुछ अलग करने के चक्कर में ये गेंद हाथ से छूटकर बल्लेबाज की तरफ जाने की बजाय आसमान की ओर चली गई। गेंद के नीचे गिरने के बाद विलियम्सन भी मस्ती के मूड़ में मारने की एक्टिंग करने लगे। इस घटना के बाद सनराईजर्स के बल्लेबाजों के साथ-साथ अंपायर और आरसीबी के खिलाड़ियों भी अपने आपको हंसने से नहीं रोक सके।

श्रेयस ने सिक्का उछाया, जा गिरा इतना दूर की धोनी भी नहीं रोक सके अपनी हंसी

वैसे आमतौर पर एक मैच के दौरान तो फनी मोमेंट कई देखने तो मिल जाते हैं लेकिन टॉस के समय कोई फनी मोमेंट आए तो बहुत ही कम देखने को मिलता है। टॉस के समय एक बड़ा मजेदार फनी मोमेंट देखने को मिला दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने सिक्का उछाला। आमतौर पर सिक्का उछालने के बाद वहीं आसपास ही गिरता है लेकिन इस बार तो श्रेयस ने सिक्का ऐसा उछाला कि वो काफी दूर जा गिरा। इसे देख सीएसके के कप्तान धोनी तक अपनी हंसी को रोक नहीं सके।

फाइनल में टॉस के दौरान धोनी की चुलबुली मस्ती

मैदान में अक्सर ही शांत रहने वाले महेन्द्र सिंह धोनी भी कभी कभार मजे लेने के ऐसे मूड़ में आ जाते हैं कि अपने आपको रोक नहीं सकते हैं। इसी तरह से इस सीजन के फाइनल मैच में टॉस के दौरान धोनी को बड़ा जबरदस्त मजाक सूझा। मैच में सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने टेल मांगा। तो धोनी से जब कमेंटेटर मांजरेकर ने पूछा आपने हेड कहा ना तो धोनी बोले नहीं विलियम्सन ने टेल कहा। धोनी की इस मस्ती से खुद मांजरेकर भी बड़ी दिलचस्प दुविधा में फंस गए और आखिर में मांजरेकर ने कहा सीएसके ने टॉस जीता। धोनी की इस मस्ती को देखकर कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं सका।

धोनी कुछ ऐसे जीते जडेजा से तो कर दी मस्ती

ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी कभी-कभार मस्ती के मूड़ में ऐसे आ जाते हैं कि वो दर्शकों को हंसा कर ही दम लेते हैं। इसी तरह से 13 मई को सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। पारी के छठे ओवर में हरभजन सिंह गेंद डाल रहे थे और इस ओवर की एक गेंद को शिखर धवन ने वहीं धकेला।

एक रन बचाने के चक्कर में एक तरफ से धोनी भागे तो दूसरी तरफ से जडेजा भागे। आखिर गेंद पर धोनी पहले पहुंचे और धोनी ने जडेजा को रेस में जीतने का मजाक किया और गेंद आनको मारने की एक्टिंग की। इस पर जडेजा थोड़ा घबरा गए और बाद में दोनों ही मस्ती करने लगे। तो धोनी ने इस तरह से एक बार फिर से हर किसी को हंसा दिया।

IPL 2018: ये हैं आईपीएल 11 के वो सबसे चर्चित पल, जिन्हें देख आज भी अपना पेट पकड़कर हंसेगे आप 3

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।