ये हैं वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो 2018 में टूटने में रहे कामयाब, दो रिकॉर्ड हैं विराट कोहली के नाम 1

साल 2018 खत्म होने में अब गिनती के घंटे बाकी रह गए हैं। इस साल क्रिकेट के मैदान में वनडे क्रिकेट में खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है। वनडे क्रिकेट में इस साल एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। वनडे क्रिकेट में इस साल कुछ ऐसे रिकॉर्ड बने जो विश्व रिकॉर्ड हुए।

तो आपको दिखाते हैं इस साल बने वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो अपने आप में बने विश्व रिकॉर्ड….

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने तोड़ा अपना ही सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट इतिहास में कई बड़े-बड़े स्कोर बने हैं। इनमें से 300 और 400 रन का भी स्कोर कई बार बना है। लेकिन सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो इस साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया है। इंग्लैंड ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 481 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया।

ये हैं वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो 2018 में टूटने में रहे कामयाब, दो रिकॉर्ड हैं विराट कोहली के नाम 2

इंग्लैंड ने इस विशाल स्कोर के साथ ही अपना ही पिछला वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे किया। इंग्लैंड ने ही साल 2016 में इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 444 रनों का स्कोर बनाया था। उस दौरान उन्होंने 10 साल पुराने श्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

Advertisment
Advertisment

एक वनडे सीरीज में विराट कोहली ने 558 रनों के साथ ही बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस साल बड़े ही प्रचंड फॉर्म में रहा है। विराट कोहली ने इस साल सभी फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड स्थापित किए।

ये हैं वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो 2018 में टूटने में रहे कामयाब, दो रिकॉर्ड हैं विराट कोहली के नाम 3

इस साल की शुरूआत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी जहां 6 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने बेजोड़ बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने उस दौरान पूरी सीरीज में 558 रन बनाए। इन रनों के साथ ही विराट कोहली ने किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रनों के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ब्रेक किया। रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज में 491 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा बार किए 150+ के स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में मौजूदा दौर के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से अपने आप को शुमार कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में तो जमकर रन बनाए हैं।

ये हैं वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो 2018 में टूटने में रहे कामयाब, दो रिकॉर्ड हैं विराट कोहली के नाम 4

रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में शतकों में सबसे खास बात ये रहती है कि वो शतक बनाने के बाद एक बड़ा स्कोर बनाने की काबिलियत रखते हैं। रोहित शर्मा की इस काबिलियत का सबसे बड़ा उदाहरण उनके द्वारा वनडे क्रिकेट इतिहास में किए गए सबसे ज्यादा बार  150+ के स्कोर हैं। जो उन्होंने इस साल अपने वनडे करियर में छठी बार करके सचिन तेंदुलकर और डेविड वार्नर के 5 बार के कारनामें को पीछे किया।

राशिद खान बने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिरकी से दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने जबरदस्त गेंदबाजी की है।

ये हैं वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो 2018 में टूटने में रहे कामयाब, दो रिकॉर्ड हैं विराट कोहली के नाम 5

राशिद खान ने वैसे तो सभी तरह के फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है। जिसमें उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में खूब कमाल किया है। उन्होंने इस साल 20 मैचों में 48 विकेट के साथ ही सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। राशिद ने 100 विकेट के लिए केवल 44 वनडे मैच लिए।

विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज वनडे 10 हजार रन

विराट कोहली मौजूदा समय के विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने ये पहचान ऐसे ही नहीं बनायी बल्कि उन्होंने इसके लिए बड़े ही जबरदस्त अंदाज में रनों का अंबार लगाया है।

ये हैं वो पांच वनडे रिकॉर्ड जो 2018 में टूटने में रहे कामयाब, दो रिकॉर्ड हैं विराट कोहली के नाम 6

विराट कोहली ने इस साल भी अपनी वनडे फॉर्म को उसी अंदाज में जारी रखा और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान शानदार 157 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 10 हजार वनडे रन पूरे किए। कोहली ने ये मुकाम अपनी 205वीं वनडे पारी में हासिल की जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

 

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।